सभापति जैन ने किया निगम कार्यालय व जवाहर चौक पर ध्वजारोहण
भारत सागर न्यूज/देवास। 76 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर नगर निगम कार्यालय पर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के धार्मिक प्रवास पर होने से सभापति रवि जैन के द्वारा निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के साथ धव्जारोहण किया गया। इसके पश्चात परम्परानुसार जवाहर चौक पर भी सभापति श्री जैन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा तिरंगे गुब्बारो को भी छोडा गया। इस अवसर पर निगम कार्यालय मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 45 निगम कर्मचारियों को सभापति रवि जैन, आयुक्त रजनीश कसेरा, पार्षद प्रतिनिधि अजय पडियार, राज वर्मा, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि नितीन आहूजा, निगम लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, भोलासिह जादोन, राघवेन्द्र सेन, सुर्यप्रकाश तिवारी, उपयंत्री मुशाहीद हन्फी, खुवंतसिह बघेल, पलक श्रीवास्तव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड, विशाल जोशी, अरूण तोमर, ईशाक मिर्जा, महेन्द्र सोनगरा, उमेश चतुर्वेदी, शेरसिह गोहिल, हेमराज सांगते, घनश्याम चावडा, सतीष मेवाती, कुणाल दुबे, आनंद प्रजापति, ताराचंद चौधरी आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment