बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने किया जब्त
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ। नगर में ध्वनि प्रदूषण को रोकने और नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस ने बिना अनुमति बज रहे डीजे पर कार्रवाई की। बुधवार को पुलिस ने तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे सिस्टम को जप्त कर संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीपलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर एक आईसर वाहन (HR 55 J-2957) पर लगे डीजे सिस्टम को तेज आवाज में बजाया जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि डीजे बिना प्रशासनिक अनुमति के बजाया जा रहा था।
नियमों के उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने डीजे संचालक के विरुद्ध जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने तथा मध्यप्रदेश कोलाहल अधिनियम की धारा 7/15 और डीएनए से की धारा 223 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
डीजे पर बढ़ती सख्ती-
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के डीजे बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment