नागदा में लगातार हो रही चोरियों के विरोध में व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/नागदा/संजय शर्मा। नागदा निप्र पिछले 6 माह से नगर में लगातार चोरी की वारदातें चरम सीमा पर है। व्यापारी वर्ग हो रही चोरियों से दहशत में है। पिछले 6 माह के अंतराल में सिर्फ एक शराब ठेकेदार की चोरी को ट्रेस कर उसकी तह तक पहुँचने के अलावा किसी भी मामले में पुलिस सफलता प्राप्त नहीं कर सकी है। प्रशासन के कहने पर नगर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की व नगर में भी पुलिस को सहयोग देकर सीसी टीवी कैमरे प्रत्येक मुख्य मार्गो के चौराहो पर लगवा दिये गये। इसके बावजूद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग सका। जबकि कई मामलों में तो सीसीटीवी फुटेज व विडियो भी व्यापारियों द्वारा प्रशासन को उपलब्ध करा दिये गये है। फिर भी प्रशासन उक्त मामलों में तह तक नहीं पहुंच सका है। नगर की स्थिति यहाँ तक पहुँच चुकी है कि कॉलोनी व मोहल्ले वासीयों को टोलियां बनाकर रात-रात भर जागरण कर अपनी सुरक्षा स्वयं करनी पड़ रही है।
महोदय, शहर में व्यापारियों के सहयोग से लगे लाखों रूपये के सीसीटीवी कैमरे जो प्रशासन को भेंट किए गए थे, आज वह भी व्यवस्था पुरी तरह से ध्वस्त हो गई है। शहर के मुख्य मार्ग एम.जी. रोड जहाँ से 100 मीटर की दुरी पर थाना है वहीं पर कृष्णा ग्लास हाउस पर चोरी होना और इसी तरह बस स्टेण्ड जहाँ पर भी आपका मुख्य पुलिस पाईंट स्थित है, हैरानी की बात है कि वहाँ की दुकानो के ताले चटकाकर चोर वारदात को अंजाम दे रहे है। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर यह स्थिति है तो फिर शहर के अन्य स्थानों की सुरक्षा की बात करना तो व्यर्थ है।
अतः महोदय से निवेदन है कि पिछले दो दिनों में हुई चोरियों के साथ पूर्व में हुई चोरियों को भी मुस्तेदी से जांच में लिया जावे, एवं प्रशासन खुफिया तंत्र की व्यवस्था, रात्रि गश्त आदि की व्यवस्था में सुधार करें। अन्यथा समस्त व्यापारी वर्ग को नहीं चाहते हुए भी चरणबद्ध आंदोलन के साथ सड़को पर आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।
Comments
Post a Comment