इस गणतंत्र दिवस पर न्यायिक परिवार यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प लें- जिला न्यायाधीश अजयप्रकाश मिश्र

- 76वें गणतंत्र दिवस पर न्यायिक परिवार ने लिया यातायात नियमों के पालन का संकल्प




भारत सागर न्यूज/देवास। न्यायालय परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र ने राष्ट्र ध्वज फहराया। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश दिनेश प्रसाद मिश्र, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय वंदना जैन और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण, न्यायालय कर्मचारीगण और अभिभाषक संघ के सदस्यगण ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित जनों ने संविधान के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।





अपने संबोधन में जिला न्यायाधीश मिश्र ने देवास न्यायिक परिवार से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "हम सभी को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लेना चाहिए। इससे न केवल देवास जिले में बढ़ रही दुर्घटनाओं की रोकथाम होगी, बल्कि हम दूसरों को भी जागरूक करने में योगदान देंगे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिभाषक राजेन्द्र बापट ने भी नागरिकों से राष्ट्रहित को प्राथमिकता देने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान के प्रति निष्ठा बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।





इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश ने अपने अनौपचारिक उद्बोधन में सभी को राष्ट्र तंत्र को गण की सेवा के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और उपस्थितजनों ने एकजुटता व देशभक्ति के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग