नागदा बायपास रोड पर हादसा बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कई स्कूली बच्चे हुए घायल
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। आज नागदा बायपास रोड पर एक डंपर ने बस को टक्कर मार दी। जिससे कई स्कूली छात्र घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साये लोगों ने डंपर पर पथराव कर दिया।
यह सड़क दुघर्टना नागदा बायपास रोड पर राजाराम रिसॉर्ट के सामने हुई। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़ी बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।बस में इंदौर के फिजिकल अकादमी के छात्र-छात्राएं बैठे हुए थे। इनमें से आघा दर्जन से अधिक घायल हो गए। खबर मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना से गुस्साये छात्रों ने बस पर पथराव कर दिया।
Comments
Post a Comment