जन समस्या उठाने वाले समाजसेवी गोपाल अग्रवाल हुए सम्मानित
भारत सागर न्यूज/देवास। शासकीय स्कूलों के सौंदरीकरण बाउंड्रीवाल, शौचालय अतिरिक्त कक्ष आदि कार्यो का समय-समय पर आवाज उठाने वाले समाजसेवी गोपाल अग्रवाल गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित हुए। श्री अग्रवाल को उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद सहित अन्य अधिकारियों ने श्री अग्रवाल को प्रमाण पत्र एवं शील्ड भेंटकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि अग्रवाल वर्षभर शासकीय स्कूलों के साथ नगर की विभिन्न समस्याओं को समय-समय पर उठाते रहते है।
अग्रवाल ने शासकीय माध्यमिक शाला जवाहर नगर एवं शासकीय माध्यमिक शाला बावरिया ढांचा भवन को हाई स्कूल का दर्जा मिलने, शासकीय हाई स्कूल इटावा देवास को हाई सेकेंडरी का दर्जा दिलाने। युवाओं के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज देवास में खोलने सहित कई मुद्दो को उठाया है।
Comments
Post a Comment