ऐथलेटिक चैम्पियनशिप कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर सम्पन्न, रनिंग, लोगं जम्प, शोर्ट पूट इवेंट आदि प्रतियोगिताएं हुई
भारत सागर न्यूज/देवास। इन्टर स्कूल ऐथलेटिक चैम्पियनशिप कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर सफल रूप से सम्पन्न हुई। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में हिन्द फौज द्वारा इनोवेशन स्कूल के समस्त विद्यार्थियों के लिए ऐथलेटिक चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। स्कूल के संचालक प्रभु लाल सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के आह्वान एवं देवास कलेक्टर जी के आदेशानुसार एवं हिन्द फौज के नेेतृत्व में इनोवेशन इंग्लिश स्कूल के बच्चो के बीच ऐथलेटिक चैम्पियनशिप कराई गई, जिसमें 60मीटर रनिंग, लोगं जम्प, शोर्ट पूट इवेंट में खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
उक्त प्रतियोगिता में इंदुबाला गोस्वामी, हर्षित चौहान, ऋषिका गोलावटिया, कुलदीप मालवीय, खुशी घावरी तथा दिव्यांश राठौर ने गोल्ड मेडल, आफरीन पटेल, शुभम मालवीय, इशिका प्रजापति, रोहित मालवीय, प्रतिज्ञा डाकसे, नमन नामदेव ने सिल्वर मेडल तथा संतोषी ठाकुर, जिगर मालवीय, राजवी मालवी, राजवीर प्रजापति, मनीषा नायक और कृष्णा लाखा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवास जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जावेद पठान, पप्पी मर्सकोले उपस्थित थे। संचालन स्पोर्ट टीचर राजु यादव ने किया।
इस दौरान नेशनल खिलाड़ी तनु गवाटिया, पुनम सविता, नेशनल खिलाड़ी मुस्कान राजपूत, योगेस सोलंकी, स्टेट खिलाडी स्टाफ से खुशबू मालवीय, करुणा बेरवा, आकांक्षा राय, नीतू यादव, वर्षा गिरी, तथा दिव्या भंडारी उपस्थित थे। आभार प्रभुलाल सिसोदिया ने माना।
Comments
Post a Comment