वृंदावन धाम कॉलोनी पहुंचकर पुलिस ने रहवासियों का दूर किया डर

 


भारत सागर न्यूज/देवास। पिछले दिनों वृंदावन धाम कॉलोनी देवास में फ्रिज में महिला का शव बरामद होने की सनसनीखेज घटना के बाद लगातार आस-पड़ोस के रहवासियों में भय बना हुआ था। घटनाक्रम के कारण फैली अफवाहों से लोगों के मन में डर व्याप्त था।
इसे देखते हुए 14 जनवरी को पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन पर बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने पुलिस स्टाफ के साथ वृंदावन धाम कॉलोनी पहुंचकर रहवासियों को अफवाहों से बचने तथा किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत थाने पर सूचना करने के लिए कहा। नियमानुसार किरायेदारों की सूचना थाने पर देने संबंधी निर्देश दिए। साथ ही कॉलोनी में सुरक्षा की दृष्टि से ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत नवीन कैमरे स्थापित करने हेतु रहवासियों से अपील की।
वर्तमान में हो रहे हैं साइबर अपराधों की रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसी भी प्रकार का साइबर संबंधी अपराध घटित होने पर अथवा फ्रॉड कॉल आने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा निकटवर्ती थाने पर तत्काल सूचना देने संबंधी समझाइश दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !