गणतंत्र दिवस पर अमलतास विशेष विद्यालय के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति
- म.प्र. के उपमुख्यमंत्री द्वारा बच्चों को दिया प्रथम पुरुस्कार
भारत सागर न्यूज/देवास। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अमलतास विशेष विद्यालय के बच्चों ने परेड ग्राउंड पर अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों प्रथम पुरुस्कार देकर एवं उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "इन विशेष बच्चों की प्रतिभा अद्वितीय है। उनकी मेहनत और लगन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।"
इसके अलावा, देवास जिलाधीश महोदय ऋषभ गुप्ता और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस प्रस्तुति को शानदार बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मकता और समावेशिता का संदेश देते हैं।
विद्यालय की प्राचार्या महोदय डॉ. भारती लाहोरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम ने विशेष बच्चों की क्षमताओं को निखारने और समाज के सामने लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। कार्यक्रम के अंत में अमलतास समूह के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा अपने सपनों को साकार कर सके, और आज की प्रस्तुति इस दिशा में एक कदम है।"
कार्यक्रम के अंत में बच्चों और उनके शिक्षकों को उनकी अद्भुत प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला बढ़ाया और इस अनोखे आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
Comments
Post a Comment