अवैध शराब बेचते बार संचालक सहित पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
- मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर औद्योगिक थाना पुलिस की कार्रवाई
- मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- मौके पर 35 पेटी शराब जब्त
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत केला देवी क्षेत्र में शराब की दुकान के पास वीआईपी बार संचालक बार बंद होने के बाद भी पीछे के दरवाजे से अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर औद्योगिक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब भी जप्त की है।
मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि हमें सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से पीछे के दरवाजे से बार बंद होने के बाद भी शराब बेची जा रही है। जब हमने दबिश दी तो हमें मौके पर 35 पेटी शराब मिली, जिसमें अंग्रेजी शराब बीयर भी शामिल है। हमने तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनमें मुख्य आरोपी बार का संचालक अजय उर्फ कांतिलाल जायसवाल है। अन्य आरोपियों में उसका एक भाई पवन जायसवाल है और नीरज पाठक शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और पुछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment