फ्रॉड करने वालों ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने की दी धमकी, लोन के नाम पर मांगे रुपए...
- जागरूकता एवं पुलिस की सक्रियता से नागरिक बच रहे हैं सायबर धोखाधड़ी से
- देवास पुलिस के सायबर जागरूकता अभियान का नजर आ रहा है असर
भारत सागर न्यूज/देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हेतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है। इस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है। इस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है।
थाना पीपलरावां क्षेत्र अंतर्गत आवेदक बाबूलाल निवासी लसुड़िया ब्राह्मण के फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने ऑनलाइन लोन देने के नाम पर बाबूलाल से कागजात ले लिए। इसके साथ ही 5,600 रुपए की मांग की। सजगता दिखाते हुए बाबूलाल ने लोन के नाम पर रुपए देने से इंकार कर दिया। कॉल करने वाले की गतिविधि पर बाबूलाल को संदेह हुआ, उन्होंने तुरंत ही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी सूचना दी। इस प्रकार जागरूकता से बाबूलाल ठगे जाने से बच गए।
थाना कन्नौद में आवेदक विष्णु कर्मा निवासी कन्नौद के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने आवेदक को डराते हुए अश्लील फोटो सोशल मीडिया में डालने का बोलकर 2 हजार रुपए की मांग की। आवेदक विष्णु कर्मा को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी।
इसे भी पढे - देवास में कोहरे भरी सुबह के साथ नए साल की शुरुआत !
थाना सिविल लाइन में आवेदक निलेश शर्मा के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने परिचित बनकर नीलेश से बात की। उसने बोला कि आपको गलती से 25 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए हैं, जिसका मैसेज आपके फोन पर आया होगा। आप मेरे पैसे मुझे वापस कर दें। आवेदक ने चेक किया, लेकिन कोई रुपए प्राप्त नहीं हुए। आवेदक नीलेश को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी।
इसे भी पढे - 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत !
उक्त समस्त घटनाओं में सूचना प्राप्त होने पर देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी एवं सायबर सेल देवास को दी। देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाइश से आवेदकगणों को बड़े सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सका।
उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन सायबर" के तहत ज़िला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज तक कुल 29 अनावेदकगणों से संपर्क कर उनके साथ कुल 17 लाख 73 हजार 350 रुपए का फ्रॉड होने से बचाया गया है।
देवास पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में कॉल आने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या 7587611376 पर संपर्क करें एवं सतर्क रहें।
Comments
Post a Comment