जिला अध्यक्षों की सूची जारी, समर्थकों में जोश, जिनके नाम आए, उनके सितारे बुलंद, बाकी का टूटा दिल





भारत सागर न्यूज/देवास। सोमवार रात भाजपा ने 18 जिलों के जिला अध्यक्षों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी। सूची आते ही कई जगह पार्टी कार्यालयों पर जश्न का माहौल बन गया। पटाखों की गूंज और ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थक झूमते नजर आए। जिन नेताओं के नाम फाइनल हुए, उनके समर्थकों ने जमकर नाच-गाना किया और मिठाइयों से मुंह मीठा कराया।

सूची जारी होने के बाद जहां एक तरफ जिला अध्यक्ष बनाए गए नेताओं के समर्थक जश्न मना रहे हैं, वहीं दावेदारी में पीछे रह गए नेता और उनके चाहने वालों के चेहरों पर मायूसी छा गई। ऐसा लग रहा है कि कुछ नेता अगले चुनाव तक नाम क्यों नहीं आया? का विश्लेषण करते रहेंगे।




कहीं पटाखे, कहीं सन्नाटा-

भोपाल से लेकर शिवपुरी, नीमच, देवास तक जश्न की तस्वीरें सामने आईं। भोपाल ग्रामीण में तीरथ सिंह मीणा के नाम पर ढोल की थाप पर समर्थक थिरकते रहे। वहीं देवास में रायसिंह सैंधव की घोषणा होते ही समर्थकों ने आतिशबाजी कर आसमान रोशन कर दिया। इंदौर में अब भी नाम की खींचतान चल रही है। यहां सन्नाटे की वजह साफ है नाम तय नहीं हुआ है।
कई नेताओं टूट गए सपने-
इस बार भाजपा के जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल करना आसान नहीं था। हर जिले में मैं ही सबसे योग्य कहने वाले नेताओं की भीड़ थी। कुछ जगह तो किसके सिर सजेगा ताज? पर चर्चा के लिए बड़े होटल बुक कर लिए गए थे, लेकिन जब नाम सामने आए, तो कई नेताओं को लगा, हम तो यूं ही सपने देख रहे थे।

सही समय पर चलना होती है चाल-

सूची जारी होते ही सभी नए जिला अध्यक्ष पार्टी हित में आगामी कार्ययोजना में बनाने में जुट गए हैं। इधर समर्थक कह रहे हैं, अध्यक्षजी अब हमें भी कुछ काम दिलवा देना। कार्यकर्ता यह भी कह रहे हैं कि राजनीति में ताज उन्हीं के सिर सजता है, जो सही समय पर सही चाल चलते हैं।


देखें सूची-

भोपाल नगर- रविन्द्र यती
भोपाल ग्रामीण- तीरथ सिंह मीणा
नीमच- वंदना खंडेलवाल
देवास- राय सिंह सेंधव
अशोक नगर- आलोक तिवारी
खंडवा- राजपाल सिंह तोमर
श्योपुर- शशांक भूषण
मैहर- कमलेश सुहाने
बुरहानपुर-  मनोज माने
शिवपुरी- जसमंत जाटव
पन्ना- बृजेन्द्र मिश्रा
रतलाम- प्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीण- राजेश धाकड़
छतरपुर- चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण- राजकुमार पटेल
मऊगंज- डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदा- राजेश वर्मा
गुना- धर्मेंद्र सिकरवार

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !