युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल
भारत सागर न्यूज/देवास। आवास नगर स्थित एक रेस्टोरेंट के बहार एक युवक का मारपीट का वीडियो वायरल हुवा है। कुछ लोग मिलकर युवक को लात घुसे डंडो से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहें है. जानकारी लगते ही युवक का बड़ा भाई व bnp पुलिस मौके पर पहुंची. घायल का नाम अमन भदौरिया उम्र 23 साल निवासी जमना नगर बताया जा रहा है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. डॉक्टर के मुताबिक शरीर में जगह-जगह मारपीट के निशान दिख रहे हैं फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद एक्सरे के लिए भेजा गया है। हालांकि युवक वायरल वीडियो में रेस्टोरेंट पर पत्थर फेंकते हुए भी नजर आ रहा है जिसके बाद रेस्टोरेंट से निकले व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए युवक के साथ मारपीट कर दी। क्षेत्रवासियों के अनुसार पत्थर फेंकने वाला युवक नशे में था। फिलहाल बीएनपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment