मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में लगाये शिविरों में विधायक हुए शामिल,सरकार की योजनाओं का पात्रो को लाभ दिलाना शिविरों का प्रमुख है उद्देश्य
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य है की जब भारत के नागरिक हम सब आजादी की 100 वी सालगिरह मनाये तब मेरा भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा नजर आये । इस ही लक्ष्य को लेकर हम सब कार्य कर रहे है। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिन रात इस लक्ष्य के लिये सतत कार्य कर रहे है। उक्त उदगार आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में ग्राम कन्नौद शिवजी,बडघांटी, खाचरौद, खामखेड़ा जत्रा,उदयपुरा आदि ग्रामो में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे । जनकल्याण अभियान के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगो को मिले कोई छुटे नही । जो छूट गये है उन पात्रो को लाभ दिलाया जाए के शिविरों में अधिकारियों को निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र की उक्त ग्राम पंचायत में जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आज आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने आष्टा तहसील के उक्त ग्रामो में लाखो के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये।
दौरे के दौरान आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि सभी ग्रामो के समग्र विकास के लिये आपकी सरकार और आपका विधायक पूरी तरह से साथ है । आयोजित शिविरों में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने संबोधित करते हुए कहा कि मप्र में आपकी जो सरकार डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में कार्य कर रही है उस सरकार की ये सोच है कि कोई भी ग्राम विकास की किरण से अछूता नही रहे। मेरा अन्नदाता,युवाओ,महिलाओं, बुजुर्गों,सभी जाति,वर्ग के लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले जिसके वे पात्र है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में,आपका विधायक आपके द्वार पहुचा है। आपकी सबकी सेवा ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ही ग्राम पंचायतों में यह शिविर लगाए जा रहे हैं । जनकल्याण अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन की शिकायतों, आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए तथा सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत लगाए जाने वाले कैंपों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन गांव की ओर अभियान में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने दौरे में सिद्धिकगंज मंडल अध्यक्ष राकेश सिसोदिया, खाचरोद मंडल अध्यक्ष शिव पाटीदार, महेंद्र सिंह ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, प्रेम नारायण वर्मा, दिनेश पवार, महेंद्र ठाकुर, यशवंत सिंह ठाकुर, जितेंद्र सोलंकी, मुकेश भाई सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सभी बूथों के अध्यक्ष,बूथ समिति के सदस्य सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्तिथ रहे । विधायक ने मण्डल अध्यक्षो की उपस्तिथि में बूथ समिति के सदस्यों का स्वागत सम्मान भी किया।
Comments
Post a Comment