पिपलेश्वर महादेव मन्दिर समिति की मातृशक्तियों ने मनाया गणतंत्र दिवस
भारत सागर न्यूज/देवास। तिलक नगर स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मन्दिर परिसर मे मंदिर समिति की मातृशक्तियों द्वारा गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया। सर्वप्रथम झण्डावंदन कर राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत हुआ। समिति की कल्पना नाग द्वारा संचालित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षिका पुष्पा सिसोदिया ने स्वाधीनता का महत्व एवं संविधान के बारे मे विस्तार से बताया। सेवा निवृत प्राचार्य विमला पवार ने स्वाधीनता पर प्रकाश डालते देश की आजादी मे योगदान देने वाले सेनानीयो को याद किया। कार्यक्रम मे राष्ट्रभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुती रश्मि सिसोदिया ने दी। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष सुधा गुप्ता और सचिव सविता शर्मा ने भी अपने उद्बोधन मंे सभी को शुभकामना प्रेषित की। कार्यक्रम मे कांता चैहान, यशवंत पवार, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, मनोहर फडनिस, केके गोर, राजकुमार शर्मा, अशोक गुप्ता, रामसिंह धोलपुरे, संजय चैहान, पीयूष जैन, पटेल साब, पंकज शर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा,मनोहर नागर विशेष रूप से उपस्थित रहे थे। अंत मंे प्रसादी का वितरण कल्पना नाग ने किया एवम आभार श्रीमती रश्मि सिसोदिया ने माना। उक्त जानकारी अशोक गुप्ता ने दी।
Comments
Post a Comment