हवन खेडी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

 


भारत सागर न्यूज/देवास। क्षिप्रा हायर सेकंडरी संकूल के अंतर्गत आने वाले प्रा.वि. व मा.वि. द्वारा सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण मालवीय, मोहनदास बैरागी के द्वारा मां सरस्वती पूजन, दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुुरूआत की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग एवं आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों द्वारा एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, हास्य नाटक, गीत, कविता के माध्यम से अपनी अभिव्यक्तियां प्रस्तुत की गई। प्रा.वि. का इतिहास वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार अम्बोेदिया एवं मा.वि. का इतिहास प्रभारी यशवंत दयाल ने प्रस्तुत किया। 







       दोनों विद्यालयों की उपलब्धियां भी बताई । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गदईशा पीपल्या के सदस्य,आंगनवाडी हवनखेडी के कर्मचारी, संकुल से साबीर शेेख, जितेन्द्र मालवीय, प्रवीण आशापुरे, हेमचंद्र मालवीय, जनशिक्षक रमाशंकर सोनी, अरूण मिश्रा के साथ प्रा.वि. हवनखेडी व मा.वि. हवनखेडी के स्टाफ के साथ ग्रामीणजन, विद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे। पत्रकार संघ से राजेश बराना, खेल व कल्याण विभाग से युनुस खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समाजसेवी हकीम पटेल, सुनील मालवीय, रशीद पटेल ने सहयोगी की भूमिका निभाई । संचालन छाया मानकर व एवं अंजली साहू ने किया। आभार दुर्गादास अग्रवाल ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...