बीएनपी मजदूर संघ ने 76 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
भारत सागर न्यूज/देवास। बीएनपी मजदूर संघ द्वारा 76 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए बीएनपी मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री बबलू राम पटेल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बीएनपी मजदूर संघ द्वारा अपने बीएनपी परिसर स्थित कार्यालय क्वार्टर नं 1049 पर भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मारु के मुख्य आतिथ्य में 76 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएनपी मजदूर संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष शुभम चक्रवर्ती ने की। एवं विशेष अतिथि के रुप में बीएनपी मजदूर संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक जीवनलाल जाट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएनपी मजदूर संघ के प्रधानमंत्री आशीष दत्त ने किया।
इसे भी पढे - कोई चढ़ा पोल पर तो किसी ने पकड़ा प्लायर...
इस अवसर पर बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा झंडा वंदन किया गया एवं राष्ट्रगान जन गण मन गाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मारु ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश का आजादी के पश्चात 26 जनवरी 1950 को स्वयं का संविधान लागू हुआ एवं हमारा देश सार्वभौमिक गणराज्य घोषित हुआ। हम सब का कर्तव्य है कि संविधान के तहत अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्व.भूपेन्द्र अस्तूरे, सदानंद यादव, अभय यादव आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत मे आभार संगठन मंत्री भूपेन्द्र अस्तूरे ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment