पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के द्वारा झंडा फहराया गया एवं संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय संविधान की मूल भावना को आत्मसात करते हुए हमें उसका अक्षरशः पालन करना चाहिए। हम एक अनुशासित एवं महत्वपूर्ण सेवाप्रदाता हैं। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन संविधान के मापदंडों के अनुरूप करेंगे।
ध्वजफहराने के उपरांत 52 पुलिसकर्मियों को कर्मवीर योद्धा पदक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक आनंद घूंघरवाल सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रहलाद घटिया, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी मुकेश कुमार पांडे, रक्षित निरीक्षक शशि वर्मा, निरीक्षक नितिन अमलावद सहित इंडक्शन कोर्स में सम्मिलित अधिकारी एवं पी टी एस उज्जैन के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment