अमलतास विश्वविद्यालय में मनाया बड़े हर्षोल्लास के साथ 76वा गणतंत्र दिवस

 


भारत सागर न्यूज/देवास - अमलतास विश्वविद्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके बाद देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और छात्रों द्वारा विशेष नृत्य एवं नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमलतास विश्वविद्यालय के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया उपस्थित थे, जिन्होंने अपने संबोधन में देशभक्ति और एकता के संदेश को बल दिया। एवं कहा "इस संस्था में भी हम अपने संविधान की मर्यादा बनाए रखें, जैसे हम देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ हैं। वैसे ही इस संस्था के प्रति भी कर्तव्यनिष्ठ रहें। 



           आप सभी मिलकर समानभाव और भाईचारे के साथ निरंतर इस संस्था के विकास के लिए आगे बढ़ें और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करें।" कार्यक्रम में चेयरमैन महोदय द्वारा संस्था के प्रति बेहतर सेवा देने वाले कर्मचारियों एवं स्टाफ को प्रशक्ति पत्र देकर उनका मनोबल बदाया। इस ध्वजारोहण समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, रजिस्टार संजय रामभोले, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ए.के.पिठवा, अस्पताल निदेशक डॉ.प्रशांत एवं सभी विद्यालय के माननीय प्राचार्यगण और छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग