60 हजार का इनामी सलमान लाला पुलिस गिरफ्त में...
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 60 हजार रुपए के इनामी सलमान लाला को राजस्थान कोटा से गिरफ्तार किया है। व्यापारी प्रेम राजावत से फिरौती के लिए सलमान लाला के गुर्गे का व्यापारी प्रेम राजावत के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।
उज्जैन पुलिस सिंघम प्रदीप शर्मा को सूचना मिली कि उज्जैन, खाचरोद, नागदा से पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा कुख्यात आरोपी सलमान लाला राजस्थान कोटा में अपना अड्डा जमाया हुआ है।
उज्जैन पुलिस सिंघम प्रदीप शर्मा द्वारा क्राइम ब्रांच को बुलाकर एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम के बारे में अन्य पुलिसकर्मियों को कोई सूचना नहीं थी। सिंघम ने अपने तरीके से टीम को गठित कर गिरफ्तारी को लेकर विशेष निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच टीम राजस्थान के लिए गोपनीय तरीके से निकल गई।
राजस्थान कोटा में क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। जिस स्थान पर कुख्यात आरोपी सलमान लाला फरारी काट रहा था, उसे घेर लिया। पुलिस ने सलमान लाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
हम आपको बता दें, सलमान लाला मध्यप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न पुलिस स्टेशन में हिस्ट्री शीटर बदमाश रहे शेरू लाल का चाचा अमजद लाला भी कुख्यात बदमाश था। 25000 की इनामी बदमाश शेरू लाल और अमजद लाला को इंदौर पुलिस ने 1997 में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था। सलमान लाला पर नागदा, खाचरोद, इंदौर के अन्नपूर्णा थाने के अलावा राजस्थान के बांसवाड़ा में सहित लगभग 10 अपराध से अधिक पंजीबद्ध है, इनमें हत्या का प्रयास करने के दो मामले सहित आर्म्स एक्ट, फिरौती, चोरी के मामले दर्ज हैं। सलमान का नाम जून 2019 में तब सुर्खियों में आया था, जब एक विवादित प्रॉपर्टी को लेकर शहर के प्रेम राजावत नामक व्यापारी पर सरेआम अमीर, गुलफाम, यूनुस और सद्दाम से प्राणघातक हमला कराया था।
इसे भी पढें - बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने किया जब्त
व्यापारी पर सलमान के गुर्गे ने चाकू के 16 वार किए थे, इस मामले में सलमान द्वारा प्रेम राजावत को जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में 11 माह बाद फरार रहने के बाद 31 दिसंबर 2022 को नया साल मनाने के लिए सलमान ने एक सरकारी स्कूल में पार्टी दी थी, जिसमें एक दर्जन से अधिक बार डांसर को बुलाकर डांस कराया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था और हिंदू संगठनों ने आंदोलन किया था। इस मामले में 13 दिन बाद 13 जनवरी 2023 को पुलिस ने सलमान पर प्रकरण दर्ज किया था।
जब से सलमान लाला को लेकर नागदा पुलिस तलाश कर रही थी।
Comments
Post a Comment