कड़ाके की ठंड के चलते 6 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आने व शीतलहर चलने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में लगातार कठिनाई हो रही थी। इसी वजह से स्कूलों में छुट्टी का निर्णय लिया गया और कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की गई। प्रदेश के 6 जिलों में 17 तक और कुछ जिलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किए गए हैं। हालांकि कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रशासन ने अभी तक बच्चों की छुट्टी पर फैसला नहीं लिया है।
- उज्जैन में 8वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ियों में अवकाश।
- रतलाम में 17 और 18 जनवरी को 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी।
- आगर मालवा में 17 से 18 जनवरी तक छुट्टी।
- शाजापुर में भी 17 जनवरी को 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश।
- श्योपुर में भी 17 और 18 जनवरी को 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश।
- छतरपुर जिले में भी 17 और 18 जनवरी को 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश।
Comments
Post a Comment