गगरानी हॉस्पिटल पर जैव अपशिष्ट डालने पर 5 हजार का लगाया जुर्माना
- नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई
भारत सागर न्यूज/देवास। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने जैव अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों का उल्लंघन करने पर गगरानी हॉस्पिटल पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन लगाया।
मंगलवार को वार्ड क्रमांक 26 के मोती बंगला क्षेत्र में गगरानी हॉस्पिटल द्वारा निगम की डोर-टू-डोर कचरा वाहन में जैव अपशिष्ट डालने की शिकायत प्राप्त हुई। निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिसमें सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड़, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण खरे, दरोगा शिवा खत्री और अमर सांगते शामिल थे, ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि जैव अपशिष्ट के निपटान में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment