आष्टा पुलिस ने चोरी गई 5 भैंसों को 24 घंटे से भी कम समय मे किया बरामद ,1 आरोपी किया गिरफ्तार, चार फरार, दो दिन का पुलिस रिमांड लिया




भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। 2-3 जनवरी की दरमियानी रात को अज्ञात चोर ग्राम भीमपुरा स्थित फार्म-हाउस का ताला काट कर 5 भैंस चोरी कर ले गये थे। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर मामला दर्ज कर जाँच में लिया। उक्त चोरी की वारदात के चौबीस घंटे के अंदर सभी भैंसों को बरामद कर भैंसें चोरी करने में उपयोग किए गए वाहन को जब्त कर एक चोर को गिरफ्तार किया।




           पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त अनुभाग प्रभारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये है कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संपत्ति संबधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए माल और मशरुका की तलाश पतारसी कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें। इसी तारतम्य में थाना आष्टा की पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगर निरीक्षक रविन्द्र यादव की टीम द्वारा थाना आष्टा में दर्ज 08/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस में चोरी गई 5 भैंस व 1 चोर को थाना के प्रयुक्त आयशर ट्रक पकड़ने में आष्टा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है । 


घटना का विवरणः- दिनांक 3 जनवरी 2025 को फरियादी अफसान खान पिता इसरार खान उम्र 22 साल निवासी हाथी खाना द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया की वह अपने भीमपुरा स्थित फार्म-हाउस पर बकरा-बकरी व 5 भैंस को बांध कर लकडी के दरवाजे में ताला लगाकर घर आ गया था। सुबह करीब 7 बजे वापस फार्म- हाउस पर जाकर देखा तो फार्म -हाउस का ताला टूटा हुआ था ओर मेरी 5भैंसे नहीं थी। रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 08/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।



पुलिस की कार्यवाही -

पुलिस द्वारा घटना के बाद अपने सूचना तंत्र को संक्रिय कर तकनीकी साधनों का उपयोग कर वारदात में प्रयुक्त आईसर वाहन क्रमांक एमपी 09 डीटी 0612 को ट्रेक कर घेराबंदी कर आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।जिससे पूछताछ करने पर उसने अपने 4 अन्य साथियों के साथ वारदात करना कबूल किया।गिरफ्तार आरोपी से आईसर वाहन व चोरी गई 5 भैंसे बरामद की गई । गिरफ्तार शुदा आरोपी को न्यायालय पेश कर 2 दिन का पीआर लिया जाकर शेष आरोपियों की तलाश की जाकर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
गिरफ्तार आरोपीः-1.चांद खाँ पिता आशिक खाँ उण्र 28 साल नि. तुमडा खजुरी भोपाल हाल ईस्लामपुरा आष्टा।


बरामद संपत्तिः-

1. 5 भैंस कीमती करीब 4 लाख रूपये/-
2. आयशर वाहन क्र.MP09DT0612 कीमत करीब 6 लाख रूपये
कुल मश्रुका करीब 10 लाख रूपये।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !