khategaon - चोरी करके मनाना चाहते थे नए साल का जश्न, 48 घंटे में पकड़ाए जंगल में छुपे चोर .. !
भारत सागर न्यूज/देवास/खातेगांव, धर्मेंद्र योगी। पिछले दिनों खातेगांव की मोबाईल दुकानों में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। जिले के खातेगांव पुलिस थाना कैंपस में एसडीओपी केतन अडलक ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस चोरी का खुलासा किया। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीओपी केतन अडलक ने बताया कि 30 -31 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि को खातेगांव बस स्टैंड के पास तीन मोबाइल दुकानों के ताले तोड़कर और शटर उचकाकर चोरी करने वाले आरोपी भोलाराम पिता हरनाथ उइके 19 वर्ष निवासी ग्राम खापा तहसील रेहटी जिला सीहोर, अनूप उर्फ अन्ना पिता लाल सिंह सरलाम उम्र 19 वर्ष निवासी दीपगांव, जितेंद्र पिता लाल सिंह सरलाम उम्र 24 वर्ष निवासी दिपगाव थाना नेमावर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। उक्त आरोपी दीपगांव के जंगल में छुपे हुए थे। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल और अन्य सामग्री के साथ ही घटना में उपयोग की गई लोहे की सबल और बाइक भी जप्त की है। चोरों ने तीनों दुकानों से नए एवं रिपेयरिंग के मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज सहित लगभग ₹3,25,000/- का सामान चुराया साथ ही होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल भी जप्त की है।
पकड़े गए आरोपी जितेंद्र और अनूप सगे भाई है जबकि भोलाराम उनकी मौसी का लड़का है तीनों ने नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए चोरी करने का प्लान बनाया था। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका चोरी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस से बचने के लिए दीपगांव के जंगल में जाकर छुप गए थे ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट, उनि रमेश पचलानिया, सउनि जगन्नाथ चावडे, प्रआर सुनील प्रजापति, जितेंद्र तोमर, रविंद्र तोमर, आर आनंद जाट, सोहन जाट, यतीश तिवारी, सुमित चौहान एवं आशीष मकवाना की सराहनीय भूमिका रही ।
Comments
Post a Comment