कटनी में स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश, 4 लड़कियां और मैनेजर हिरासत में... Police raid on spa center in Katni, 4 girls and manager detained...
भारत सागर न्यूज/कटनी। बरगवां इलाके में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने K8 और रॉयल स्पा सेंटर में दबिश दी, जहां से 4 लड़कियों और एक मैनेजर को हिरासत में लिया गया।
यह कार्रवाई डीएसपी अजाक के नेतृत्व में हुई, जिसमें महिला थाना प्रभारी और झिंझरी चौकी प्रभारी भी शामिल रहे। इस ऑपरेशन में 1 दर्जन से अधिक महिला पुलिसकर्मियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
इसे भी पढे - मुख्य न्यायाधीश ने किए महाकालेश्वर भगवान के दर्शन...
पुलिस ने बताया कि K8 स्पा सेंटर से 3 लड़कियों को पकड़ा गया, जबकि रॉयल स्पा सेंटर से 1 लड़की सहित स्पा सेंटर का मैनेजर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने स्पा सेंटरों के दस्तावेजों और गतिविधियों की गहन जांच शुरू कर दी है।
प्रदेशभर में स्पा सेंटर पर बढ़ी कार्रवाई-
मध्यप्रदेश में अवैध गतिविधियों को लेकर स्पा सेंटरों पर पुलिस की निगरानी तेज हो गई है। इससे पहले भोपाल और रतलाम में भी ऐसे स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की जा चुकी है। अब कटनी में यह बड़ी कार्रवाई हुई है।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के कई शहरों में ऐसे स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं, जो कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ने इन पर विशेष नजर रखी हुई है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
फिलहाल, पुलिस पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन स्पा सेंटरों से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है।
Comments
Post a Comment