यूनियन कार्बाइड कारखाने का 377 टन खतरनाक जहरीला कचरा ट्रकों मे भरकर भोपाल से पीथमपुर निकला, बनाया ग्रीन कॉरिडोर
- ग्रीन कॉरिडोर के माध्मम से सीहोर, आष्टा, देवास इन्दौर मार्ग से होते हुए निकलें 12 ट्रक
- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने का है लगभग 377 टन खतरनाक जहरीला कचरा
- ट्रक राजधानी से करीब 250 किलोमीटर दूर स्थित पीथमपुर के निपटान स्थल के लिए निकले थे
- कचरे को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने के लिए इंदौर से 30 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को चुना गया है
- यात्रा को आसान बनाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर(हरित गलियारा) भी बनाया गया
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय। भोपाल में गैस त्रासदी का 377 टन कचरा बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकालकर पीथमपुर पंहुचाया गया । कई शहरों से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उक्त कचरा पीथमपुर ले जाया गया।
देर रात्र…
भोपाल में गैस त्रासदी का 377 टन कचरा बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकालकर पीथमपुर पंहुचाया गया। कई शहरों से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उक्त कचरा पीथमपुर ले जाया गया। देर रात्रि कोहरे के बीच लगभग 12 ट्रकों में यह कचरा लोड किया गया था जिसे नष्ट करने के लिये पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को चुना गया है। बता दें इस कचरे को पीथमपुर में स्थित रामकी कंपनी में सुरक्षित तरीके से नष्ट किये जाने की योजना है।
Comments
Post a Comment