छठी वेस्ट जोन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में मप्र ने 31 स्वर्ण

  • पदक के साथ जीता ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब




भारत सागर न्यूज/देवास। कौशल्या रिसोर्ट मंदसौर में छठी वेस्ट जोन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन पेंचक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर द्वारा कराया गया। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख एवं महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि छठी वेस्ट जोन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में मप्र के साथ गोवा, राजस्थान, महाराष्ट्र, दमन दीव और गुजरात की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने जीते हुए खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। देवास जिले के 30 खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर देवास के खिलाडिय़ों ने 31 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य पदक कुल 37 पदक अर्जित कर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। निर्णायक दल में जैनब खान, सुदर्शना शेजगांवकर, प्रांजल बुडानिया शामिल थे। जीते हुए खिलाडिय़ों के नाम टूंगल सेनी इवेंट्स में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी भूमिका जैन, हर्ष जयसवाल, अंशु पटेल, क्रिश अन्नामलाई, रजत पदक आर. आर्य शिवस्वामी, यार्निका वर्मा शामिल है। सोलो इवेंट्स में स्वर्ण पदक विजेता दिशा रेड्डी, मनीष विश्वकर्मा,वैष्णवी झाला ने हांसिल किया। गांडा इवेंट्स में अंशु पटेल, आयुष पटेल, वैष्णवी झाला, वैष्णवी सूर्यवंशी ने स्वर्ण पदक जीता। रेघु इवेंट्स जूनियर में महिमा पटेल, जानवी सरकार और खुशी कौशल ने स्वर्ण पदक जीता। टैंडिंग (फाइट) में जान्हवी सरकार, वैष्णवी झाला, वैष्णवी सूर्यवंशी, महिमा पटेल, जागृति योगी, महक सेठिया, स्नेहा ठाकुर, यार्निका वर्मा, तनीक्षा सरकार, ग्रहिता वर्मा, आयुष पटेल, मीत प्रजापति, मनीष विश्वकर्मा, देव रघुवंशी, विराज श्रीवास, ऋषभ जयसवाल, अमर प्रताप सिंह कुशवाहा ने स्वर्ण पदक जीता। अंशु पटेल,हर्ष जायसवाल, खुशी कौशल, राधिका मौर्य, इक्शान सरकार ने रजत पदक जीता। विराज चक्रवर्ती ने कांस्य पदक जीता। सभी खिलाडियों की इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर देवास विधायक गायत्री राजे पंवार, विक्रम सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, वर्तमान में जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, खेल विभाग से पूर्व खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर सोमानी, प्राचार्य अशोक साहू, जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन उपाध्यक्ष समाज सेवी प्रमोद डोंगलिया, कोषाध्यक्ष संदीप जाधव और सभी सीनियर कोच, रैफरी ओर समस्त पदाधिकारी ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...