250 से अधिक पौधे लगाकर माँ चामुण्डा टेकरी को हरा-भरा करने का लिया संकल्प
भारत सागर न्यूज/देवास। रायल नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा वृहद पौधारोपण अभियान माँ चामुण्डा टेकरी पर रविवार को चलाया गया। समिति के कार्तिक राजकुमार सोलंकी ने बताया कि बंजर धरती करे पुकार, बिना पेड लगाकर न हो श्रृंगार के उद्देश्य के साथ हमारी समिति द्वारा विगत 15 वर्षो से पौधारोपण विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रविवार को प्रात: 9 बजे माँ चामुण्डा टेकरी पाथवे मार्ग (दाल-बाफले पाइंट) पर गुलाब, जामफल सहित त्रिवेणी के लगभग 250 पौधे रौपे जाकर उनके पालन-पोषण का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीओ अमित सोलंकी, सीआईएसएफ बीबी कुर्मी एण्ड स्टॉफ, लेबर इंस्पेक्टर रामेश्वर पटेल, फायमेन कमल सिंह राजपूत, एम्ब्रोसिया स्कूल सीईओ युसूफ पठान, देवास कंट्रोल रूम से कमल राजपूत एण्ड स्टॉफ, एसपी कार्यालय से नारायण चौधरी सहित बडी संख्या में वरिष्ठजनो ने उपस्थित होकर पौधारोपण करते हुए पालन-पोषण करने एवं माता टेकरी को हराभरा करने का संकल्प लिया। अंत में सभी ने दाल-बाफले पाइंट पर भोजन भी किया।
इसे भी पढे - अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत
Comments
Post a Comment