प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, महाकाल लोक का विस्तार, 250 मकान तोड़ना शुरू, एक धर्मस्थल को भी हटाया गया
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा 9424850595 । आज सुबह प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए महाकाल लोक क्षेत्र में ढाई सौ मकानों को तोड़ने का काम शुरू किया। वही एक धर्मस्थल को भी हटाया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
प्रशासन द्वारा महाकाल लोक का विस्तार किया जा रहा है। जिसके लिए जयसिंहपरा इलाके में स्थित तकिया मस्जिद क्षेत्र में ढाई सो से अधिक मकान चिन्हित किए गए थे। मकान मालिकों को नोटिस देने के बाद आज सुबह से प्रशासन की टीम ने इन मकानों को तोड़ने की कार्यवाही शुरू की। इस काम के लिए 16 जेसीबी और 6 पौकलेन मशीन लगाई गई है। वही इस क्षेत्र में आने वाले एक धर्म स्थल को भी हटाया गया।
इसके लिए सभी लोगों को विश्वास में लिया गया। कार्यवाही के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। एडीएम अनूकूल जैन ने बताया कि भू-अर्जन के लिए 68 करोड़ रुपए मुआवजा दिया गया है। इसके बाद मकान हटाने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं एडीशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि कार्यवाही के दौरान ढाई सो से अधिक का पुलिस बल तैनात किया गया है।
Comments
Post a Comment