नेवरी में श्री श्याम संकीर्तन 25 जनवरी को
भारत सागर न्यूज/देवास। खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा पर 25 जनवरी को श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर को सजाया जाएगा। खाटू श्याम बाबा का दरबार सजेगा।
आयोजन शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें प्रख्यात भजन गायिका शाहगंज की तिवारी सिस्टर्स गुनगुन व गुंजन तिवारी भजनों की प्रस्तुति देंगी। संगीत गंधर्व म्यूजिकल ग्रुप नेवरी का रहेगा। आयोजन समिति के यशवंत चावड़ा ने आयोजन को सफल बनाने की अपील श्रद्धालुओं से की है।
आइए, इस भजन संध्या में शामिल होकर श्याम प्रभु की कृपा प्राप्त
करे और भक्ति के रस में डूबें।
करे और भक्ति के रस में डूबें।
Comments
Post a Comment