सामूहिक विवाह को लेकर लग्न कार्यक्रम संपन्न, 19 जोड़ो का बंसत पंचमी पर होगा विवाह
भारत सागर न्यूज/देवास। रविवार को नई बिल्डिंग स्कूल परिसर में ग्वाला गवली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व लग्न का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर सहित आसपास के जिलों के समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 16 जिलों से 19 जोड़ों का यहां पर सामूहिक विवाह बसंत पंचमी पर होना है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम कों लेकर रविवार को लग्न का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वर-वधु पक्ष के परिजन पहुंचे और पूजा-अर्चना के बाद परंपरा अनुसार लग्न का कार्यक्रम आयोजित किया।
इसे भी पढे - अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत
समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर यादव, लक्ष्मण यादव, मोहनलाल यादव, रमेश सागर, लेखराज यादव, कैलाश यादव, दिनेश यादव, कमल यादव, कन्हैया यादव, दशरथ यादव, हरि यादव आदि समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। समाज के पूर्व पार्षद राजेश यादव (पेह.) ने बताया कि सामूहिक विवाह का यह 6वां वर्ष हैं। जिसकें 19 जोड़ो का विवाह संपन्न होगा। इसके साथ ही एमपीपएससी परीक्षा में समाज की बालिका शिवानी पिता चैनसिंह यादव ने वाणिज्यकर अधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है, उसका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment