लाड़ली बहनों के खाते में 12 जनवरी को आएगी राशि... The amount will come to the account of beloved sisters on January 12.
भारत सागर न्यूज/इंदौर। जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत 4 लाख 46 हजार 580 पात्र बहनों को 1250 रुपए सीधे बैंक खाते में आज अंतरित होंगे। यह राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 जनवरी को कालापीपल जिला शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से अंतरित करेंगे। इस अवसर पर इंदौर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कालापीपल के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। इंदौर शहर में यह कार्यक्रम नगर निगम के झोन कार्यालयों सहित अन्य स्थानों पर आयोजित होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को माह जनवरी 2025 की मासिक सहायता राशि का वितरण करेंगे। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन येाजना की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं एवं गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से भी अंतरण करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट द्वारा 12 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से किया जायेगा। वेबकास्ट लिंक http://webcast.gov.in/mp/cmevents से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। लाड़ली बहना योजनान्तर्गत इंदौर जिले की कुल 4 लाख 46 हजार 580 पात्र बहनों को 1250 रुपए के मान से राशि सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगी।
Comments
Post a Comment