कथा स्थल कृष्णा जिनिंग परिसर में श्री राम ध्वज पूजन कर 108 फ़ीट पर स्थापित किया
- विशाल वाहन रैली आज दोपहर 1:00 दशहरा मैदान से
- निलेश मेहता दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/नागदा - श्याम परिवार एवं समस्त सनातन प्रेमियों की अगवानी में दिनांक 19 जनवरी से 25 जनवरी तक सात दिवसीय संगीत में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी वर्षा नागर जी के मुखारविंद से श्रोता श्री राम कथा का श्रवण करेंगे। अयोध्या राम मंदिर की स्थापना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कथा को सफल बनाने के लिए श्री राम भक्तों द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहे हैं इसी श्रृंखला में बुधवार को दोपहर 1:00 बजे कथा स्थल कृष्णा जिनिंग परिसर में श्री राम ध्वज का पूजन किया गया तथा उसे 108 फीट ऊंचाई पर स्थापित किया गया।
आयोजन मंडल के संरक्षक गुलजारीलाल त्रिवेदी, मनीष अग्रवाल, अध्यक्ष मुकेश मोहता, कार्यक्रम संयोजक पंकज नामदेव, बसंत मालपानी, लखन गुर्जर, नरेंद्र कोठारी, निलेश मेहता, योगेश राठौर, पंकज अग्रवाल पंडित अनिल शर्मा राधा पांचाल मंजू शर्मा, वर्षा मेहता, उर्वशी राठौर सुनीता मीणा अर्चना सोलंकी मोना बोड़ाना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक पंकज नामदेव ने बताया आज 17 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे स्थानीय दशहरा मैदान से सैकड़ो की संख्या में वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली दशहरा मैदान से पलिया रोड महिदपुर रोड रामसहाय मार्ग महात्मा गांधी मार्ग कन्याशाला चौराहा, जवाहर मार्ग, पुराना बस, स्टैंड होते हुए कोटा फाटक स्थित कथा कार्यालय पर संपन्न होगी। आयोजक मंडल द्वारा नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में वाहन रैली में सम्मिलित होकर श्री राम राज्य यात्रा को सफल बनाने का अनुरोध किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी निलेश मेहता ने दी।
Comments
Post a Comment