Posts

Showing posts from January, 2025

माता टेकरी पर दान पेटियों की गणना में निकला 2000 का नोट और डॉलर, जानिए और क्या क्या निकला ...?

Image
Dewas की माता टेकरी की दान पेटियों से 13 लाख से अधिक की राशि प्राप्त भारत सागर न्यूज/ देवास । माता टेकरी पर स्थित बड़ी माता मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा मंदिर की 11 दानपेटियां शुक्रवार को करीब ढाई महीने बाद खोली गईं। दानपेटियों की गिनती का कार्य राजस्व विभाग की देखरेख में किया गया, जिसमें 50 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। गणना के दौरान कुल 13 लाख 35 हजार 840 रुपये नकद की प्राप्त हुए। इसके अलावा, विदेशी मुद्राओं में नेपाल और इंडोनेशिया के एक-एक सिक्के, एक अमेरिकी डॉलर और एक-एक ग्राम के दो सोने के सिक्के मिले। साथ ही, दानपेटियों से चांदी की दो जोड़ी पायल और एक पुराना 2 हजार रुपए का नोट भी निकला।श्रद्धालुओं की आस्था का यह दृश्य न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंदिर की ख्याति को दर्शाता है। प्राप्त दान राशि और अन्य वस्तुओं का उपयोग मंदिर के रखरखाव और विकास कार्यों में किया जाएगा।  तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया, कि दानपेटियों को शुक्रवार सुबह खोला गया था और पूरे दिन गिनती का कार्य चला। दान में श्रद्धालुओं द्वारा नकद के अलावा आभूषण और विदेशी मुद्राएं भी अर्पित ...

पुलिस अधिकारी बनकर किया फोन, FIR से बचने के लिए मांगे रुपए

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हुतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है। इस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है। जिस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है, जिससे की आम नागरिकों को फ्रॉड होने से बचाया जा सके।  इसे भी पढें -  देवास: वायु प्रदूषण से बचाव के लिए ‘रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ’ मुहिम शुरू            इसी क्रम में थाना बरोठा क्षेत्र अंतर्गत आवेदक विशाल पटेल को फोन पर अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉलर द्वारा कॉल उठाने पर उसमें कोई नहीं दिखा। कॉल करने वाले ने आवेदक के फोटो में एडिटिंग कर 50,000 रुपए की मांग की। आवेदक विशाल को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सूचना दी।                  थाना औद्योगिक क्षेत्र में आवेदक रोहित के मोबाइल फो...

इंदौर में बगैर दस्तावेज संचालित 3 वाहन जब्त

Image
नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 वाहनों से 49 हजार रुपए का जुर्माना वसूला भारत सागर न्यूज/इंदौर । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों, बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को इंदौर-देवास रूट की बसों की सघन चेकिंग की गई। इसमें वाहनों के फ़िटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र चेक किए।             अभियान के तहत बसों में ओवर लोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों के साथ ही, स्कूल वाहनों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 18 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही बिना दस्तावेज के संचालित 2 स्कूली वाहन सहित कुल 3 वाहन जब्त किए गए। इस दौरान वाहनों से 49 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की महत्वपूर्ण उपलब्धि

Image
इंदौर सहकारी दुग्ध संघ सर्वश्रेष्ठ डेयरी संयंत्र पुरस्कार से सम्मानित 30 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध संयंत्र का निर्माण कार्य प्रगति पर भारत सागर न्यूज/इंदौर । मालवा में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी संस्था इंदौर सहकारी दुग्ध संघ को नागपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सर्वश्रेष्ठ डेयरी संयंत्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। एक साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए दुग्ध संघ के सीईओ दीपक शर्मा ने बताया कि इंडियन डेयरी एसोसिएशन (पश्चिम क्षेत्र) द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सड़‌क परिवहन एवं राजमार्ग श्री गडकरी एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणन्द के अध्यक्ष डॉ. मिनेश शाह द्वारा इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर को सर्वश्रेष्ट डेयरी संयंत्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो कि गौरव की बात है।       दुग्ध उत्पादक सदस्यों के लिए सांची दुग्ध उत्पादक चिकित्सा सहायता योजना, दुग्ध उत्पादक सहायता अनुग्रह रांची योजना, सांची जननी सुरक्षा योजना, दुग्ध समिति कर्मचारी मृत्यु सहायता राशि योजना, मेधावी छात्...

अमृत 2.0 योजना में 5 करोड़ की लागत से 18 किमी की पाइप लाइन सहित तीन टंकियों का होगा निर्माण

Image
- विधायक गायत्री राजे पवार ने किया निर्माण कार्यों का शुभारंभ  भारत सागर न्यूज/ देवास। नगर निगम द्वारा शहर में अमृत 2.0 योजनान्तर्गत 5 करोड़ की लागत से 18 किलोमीटर नवीन पेयजल पाइप लाइन विभिन्न वार्डों में बिछाएगा। साथ ही पानी के लिए तीन नवीन टंकियों का निर्माण किया जाएगा। इससे शहरवासियों को पेयजल संबंधी सुविधाएं प्राप्त होगी। इन कार्यों का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक गायत्री राजे पवार ने महापौर गीता अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। इसे भी पढें -  प्रधानमंत्री मोदी के लाईव कार्यक्रम का प्रसारण निगम बैठक हाल मे देखा व सुना गया वार्ड 1 ब्राह्मण खेड़ा में 64.75 लाख की लागत से 7.4 किलोमीटर नवीन पेयजल पाइप लाइन डालने के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक श्रीमंत पवार ने कहा, कि हम स्व. महाराज श्रीमंत तुकोजीराव पवार के विकास कार्यों के सपनों को सार्थक रूप प्रदान करने हेतु भरसक कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पेयजल की पाइप लाइन डालने के अतिरिक्त सड़क, बिजली आदि की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।  इसे भी पढें -  देवास: वायु प्रदूषण से बचाव के लिए ‘र...

पं. रितेश त्रिपाठी ने आगामी योजनाओं की दी जानकारी

Image
  - प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का किया स्वागत भारत सागर न्यूज/ देवास।  शहर के चौधरी गार्डन में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पं. रितेश त्रिपाठी ने अपने आगामी कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पं. त्रिपाठी ने प्रेस की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, पत्रकारिता समाज का आईना है और यह सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाती है। जिले में नर्मदा के पानी को लेकर किए गए आंदोलन में हमें पत्रकारों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में मेट्रो ट्रेन परियोजना के लिए आंदोलन किया जाएगा, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दीपेश कानूनगो ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने सभी का धन्यवाद देते हुए आगामी 7 जनवरी को खेड़ापति मंदिर में आयोजित महाआरती में शहरवासियों से भाग लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने आष्टा तहसील के ग्राम आमला मज्जू, अमरपुरा, गाजना एवं लाखिया में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जनकल्याण अभियान के तहत जिलेभर में शिविर आयोजित       शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए प्रदेश के साथ ही जिले में भी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिलेभर में अनेक स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस शिविरों में आमजन को शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में अनेक स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया।

सडक़ निर्माण में बड़ी लापरवाही दो विभागों के बीच उलझा विद्युत मंडल का पोल शिफ्टिंग कार्य कलेक्टर से की शिकायत - शिवसेना

Image
- निर्माण के दौरान डंपर से चालू लाइट के तार टूटे करंट फैलने के डर से दहशत में स्थानीय रहवासी, मौके पर पहुंचे शिवसेना जिलाध्यक्ष - दिसंबर महीने में पीडब्ल्यूडी, विद्युत मंडल विभाग का जॉइंट सर्वे 20 लाख रुपए अधिक की लागत से होता लाइट शिफ्टिंग कार्य, विभाग - ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग (आरईएस) ने बिना विद्युत मंडल की सहमति के सडक़ निर्माण कार्य चालू कर दिया, जिस पर बड़ी मात्रा में डंपर व अन्य मशीन निकल रही है... भारत सागर न्यूज/ देवास।  सडक़ निर्माण में बड़ी लापरवाही के कारण दो विभागों के बीच विद्युत मंडल का पोल शिफ्टिंग कार्य उलझा हुआ है। जिसकी शिकायत शिवसेना ने कलेक्टर से की है। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया नागुखेडी ग्राम पंचायत में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग (आरईएस) अंतर्गत ग्राम भीमसी से करनाखेड़ी सडक़ मार्ग का डामरीकरण निर्माण कार्य चल रहा है, क्रश्वस् विभाग व ठेकेदार ने विधुत पोल,तार ऊंचे, शिफ्टिंग, किए (बीना कार्य ) प्रारंभ कर दिया जिसे कहीं लोगों के घरों की चालु लाइट के तार व कनेक्शन टूट गए बड़ा हादास होने से बचा,विद्युत लाइट पोल /तार शिफ्टिंग की उच...

निगम कार्यालय मे हुआ राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास। शासन द्वारा प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर शासकीय कार्यालयों मे राष्ट्रगीत वन्देमातरम एवं राष्ट्रगान जन गण मण गायन किये जाने के निर्देश हैं। दिनांक 1 जनवरी 25 तक राष्ट्रीय शोक होने से शासन के पत्र क्रमांक एफ-5-7/2005/1-4 भोपाल दिनांक 31-12-24 अनुसार गुरूवार 2 जनवरी 25 को राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान किये जाने के निर्देश पर निगम कार्यालय मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को गुरूवार 2 जनवरी को निगम परिसर मे राष्ट्रगीत वन्देमातरम एवं राष्ट्रगान जन गण मण गायन के साथ गायन किया गया।    इसे भी पढें  -  ईको फ्रेंडली अतिक्रमण मुक्त हॉकर्स जोन जागरूकता अभियान                           इस अवसर पर  कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, विशाल जगताप, विकास शर्मा, ब्रजमोहन सराठे, हेमराज सांगते, संजय पारखे, अजीमुद्दीन शेख, सतीष मेवाती, निर्मल कुशवाह, हेमन्त शिन्दे, शेलेष जनवासिया, मुजफ्फर अली, मोईज अंसारी, अविनाश देशपांडे, मुकेश सोलंकी, शमशुद्दीन शेख, ललीता चौहा...

ईको फ्रेंडली अतिक्रमण मुक्त हॉकर्स जोन जागरूकता अभियान

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुशार शहर को प्लास्टिक मुक्त व अतिक्रमण मुक्त बनाना है, साथ ही जो हाथ ठेले वाले अव्यवस्थित तरीके से सड़कों पर यातायात एवं आवागमन को बाधित करते हैं, उनके लिए हॉकर्स जोन की सुविधा निगम द्वारा मुहेया कराई जा रही है साथ ही शहर के प्रमुख चौपाटी को डिस्पोजल व अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। बुधवार 1 जनवरी को सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर  एवं निगम की सहयोगी संस्था बेसिक्स के टीम लीडर अंकित पाल एवं सुपरवाएजर द्वारा एवं निगम कर्मचारियों के साथ बीमा चौराहा स्थित चौपाटी (हॉकर्स जोन) को व्यवस्थित करवाकर चाट ठेले वाले से 2 डस्टबिन का प्रयोग एवं नागरिकों से सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन के स्थान पर पर्यावरण हितैषी सामग्री का प्रयोग करने की अपील की।  इसे भी पढें -  प्रधानमंत्री मोदी के लाईव कार्यक्रम का प्रसारण निगम बैठक हाल मे देखा व सुना गया                     जीरो वेस्ट अतिक्रमण मुक्त हॉकर्स जोन से उद्देश्य यह है कि जो हाथ ठेले शहर में अव्...

जनता की शंकाओं को दूर कर सावधानीपूर्वक किया जाएगा कचरे का विनिष्टीकरण- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Image
कचरे के विनिष्टीकरण की करेंगे सतत निगरानी, वर्ष 2015 में किया जा चुका है ट्रायल रन भारत सागर न्यूज/ इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यूनियन कार्बाइड के कचरे के विनिष्टीकरण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है। कचरे का निष्पादन जनता की शंकाओं को दूर कर सावधानीपूर्वक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के सरोकार प्राथमिकता में सबसे ऊपर है, कचरे के विनिष्टीकरण की कार्रवाई सतत् निगरानी में की जाएगी।                       मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हादसे के 40 वर्ष बीतने के बाद भोपाल में रखा लगभग 337 मीट्रिक टन कचरे का हानिकारक प्रभाव खत्म हो गया है। बचे हुए शेष कचरे में 60 प्रतिशत से अधिक केवल स्थानीय मिट्टी, 40 प्रतिशत में 7-नेपथॉल, रिएक्टर रेसिड्यूज और सेमी प्रोसेस्ड पेस्टीसाइड्स का अपशिष्ट है। इसमें मौजूद 7-नेपथॉल रेसीड्यूस मूलतः मिथाइल आइसो साइनेट एवं कीटनाशकों के बनने की प्रक्रिया का सह-उत्पाद होता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इसका विषैला प्रभाव 25 साल में लगभग समाप्त हो जाता है। मुख्यमंत्री ड...

युवा संगम कार्यक्रम के तहत रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला...

Image
256 आवेदकों ने कराया पंजीयन, 149 का अप्रेटिसशिप के लिए हुआ चयन भारत सागर न्यूज/ देवास। जिले के बेराजगारों को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन विशेष प्रयास कर रहा है। युवा संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के तहत जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई देवास के तत्वाधान में युवा संगम (रोजगार मेले) का आयोजन आईटीआई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में किया गया।    रोजगार मेले में आवेदकों को रोजगार-स्वरोजगार करियर काउन्सिलिंग की जानकारी दी गई। मेले में 10 निजी संस्थाओं ने भाग लिया। कुल 256 आवेदकों द्वारा मेला स्थल पर रोजगार स्वरोजगार हेतु पंजीयन कराया गया। कुल 149 आवेदकों का नौकरी अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किया गया। स्वरोजगार हेतु अन्तव्यवसायी विभाग द्वारा 3 आवेदकों को ऋण स्वीकृत होने का प्रमाण-पत्र दिया गया व चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर वितरित किए गए।             इस दौरान पार्षद रितु सावनेर, महाप्रबंधक उद्योग विभाग मंगल रेकवार, प्राचार्य आईटीआई सीएल कटारे,  रोहित, अन्तव्यवसायी विभाग किर...

जमीनी विवाद को लेकर शंकरगढ़ में शांति भंग कर रहे 9 लोग गिरफ्तार

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर हंगामा कर रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये शंकरगढ़ में विवाद कर रहे थे। पुलिस ने इन्हें समझाने की कोशिश भी की, लेकिन नहीं माने। आखिरकार इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया।                     पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।  2 जनवरी 2025 को सूचना प्राप्त हुई, कि शंकरगढ़ देवास में उज्जैन से स्कॉर्पियो वाहन में आए कुछ लोग जमीनी विवाद के चलते हंगामा कर रहे हैं। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और देखा, कि दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। पुलिस ने समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने और आपस में मारपीट पर आमादा हो गए। ...

khategaon - चोरी करके मनाना चाहते थे नए साल का जश्न, 48 घंटे में पकड़ाए जंगल में छुपे चोर .. !

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/खातेगांव,  धर्मेंद्र योगी । पिछले दिनों खातेगांव की मोबाईल दुकानों में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। जिले के खातेगांव पुलिस थाना कैंपस में एसडीओपी केतन अडलक ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस चोरी का खुलासा किया। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीओपी केतन अडलक ने बताया कि 30 -31 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि को खातेगांव बस स्टैंड के पास तीन मोबाइल दुकानों के ताले तोड़कर और शटर उचकाकर चोरी करने वाले आरोपी भोलाराम पिता हरनाथ उइके 19 वर्ष निवासी ग्राम खापा तहसील रेहटी जिला सीहोर, अनूप उर्फ अन्ना पिता लाल सिंह सरलाम उम्र 19 वर्ष निवासी दीपगांव, जितेंद्र पिता लाल सिंह सरलाम उम्र 24 वर्ष निवासी दिपगाव थाना नेमावर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। उक्त आरोपी दीपगांव के जंगल में छुपे हुए थे। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने  चोरी किए गए मोबाइल और अन्य सामग्री के साथ ही घटना में उपयोग की गई लोहे की सबल और बाइक भी जप्त की है। चोरों ने तीनों दुकानों से नए एवं रिपेयरिंग के मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज सहित लगभग ₹3,25,000/- का सामान चुरा...

देवास: वायु प्रदूषण से बचाव के लिए ‘रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ’ मुहिम शुरू

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास । शहर में वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या को लेकर नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति नागरिकों को संवेदनशील बनाने के लिए गुरुवार को नगर निगम की सहयोगी संस्था बेसिक म्युनिसिपल ने एक विशेष मुहिम चलाई। इंदिरा गांधी प्रतिमा चौराहे पर संस्था के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर नागरिकों को जागरूक किया। तख्तियों पर “युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध,” “प्लास्टिक को बाय-बाय,” “पहिया बंद तो इंजन बंद,” “गो फार ग्रीन,” और “स्टॉप पल्यूशन” जैसे संदेश लिखे गए थे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को सिग्नल पर इंजन बंद रखने के लिए प्रेरित करना है ताकि ईंधन की खपत कम हो और वायु प्रदूषण में कमी आए। सदस्यों ने वाहन चालकों को बताया कि ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन बंद करने से ईंधन बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी फायदा होता है। अभियान के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों ने इस पहल की सराहना की और इसे अपनाने का आश्वासन दिया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्...

नए वर्ष में नई खुशियां लाया राज्य शासन का पीईटीसी

Image
पीईटीसी से प्रशिक्षित अनुसूचित जाति और जनजाति के 17 युवा बने फॉरेस्ट ऑफिसर भारत सागर न्यूज/इंदौर । राज्य शासन के अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के संबंध में प्रशिक्षित करने के लिए इंदौर में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है। यह केन्द्र नये वर्ष में नयी खुशियां लाया है। इस केन्द्र से प्रशिक्षित अनुसूचित जाति और जनजाति के 17 युवाओं ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में घोषित राज्य वन सेवा परीक्षा में ऐतिहासिक सफलता हासिल कर फॉरेस्ट ऑफिसर (वन क्षेत्रपाल) का महत्वपूर्ण पद हासिल किया है।       प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य डॉ. अलका भार्गव ने बताया कि परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा युवाओं को लगातार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं के लिए चल रहे इस केन्द्र में राज्य सिविल सेवा परीक्षा, वन सेवा परीक्षा, प्राध्यापक सहित अन्य पदों के लिए आय...

जिले में वाहनों के पीयूसी चेकिंग के लिए अभियान चलाया जाएं - कलेक्टर गुप्ता

Image
महापौर ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर व्यक्त की नाराजगी जिला स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित  भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, तहसीलदार, यातायात थाना प्रभारी, जिला उद्योग व्यापार केंद्र के अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेशक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, निगम कार्यपालन यंत्री सुश्री इंदुप्रभा भारती, नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार असद वारसी सहित  अन्य संबंधित उपस्थित थे।                       कलेक्टर गुप्ता ने नगर निगम देवास को निर्देश दिए कि ईंट भट्टों को शहर से दूर विस्थापित करने का लक्ष्य 15 जनवरी तक पूर्ण कर लें। ऐसी ...

फ्रॉड करने वालों ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने की दी धमकी, लोन के नाम पर मांगे रुपए...

Image
जागरूकता एवं पुलिस की सक्रियता से नागरिक बच रहे हैं सायबर धोखाधड़ी से  देवास पुलिस के सायबर जागरूकता अभियान का नजर आ रहा है असर  भारत सागर न्यूज/देवास । पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हेतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है। इस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है। इस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है।  थाना पीपलरावां क्षेत्र अंतर्गत आवेदक बाबूलाल निवासी लसुड़िया ब्राह्मण के फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने ऑनलाइन लोन देने के नाम पर बाबूलाल से कागजात ले लिए। इसके साथ ही 5,600 रुपए की मांग की। सजगता दिखाते हुए बाबूलाल ने लोन के नाम पर रुपए देने से इंकार कर दिया। कॉल करने वाले की गतिविधि पर बाबूलाल को संदेह हुआ, उन्होंने तुरंत ही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी सूचना दी। इस प्रकार जागरूकता से बाबूलाल ठगे जाने से बच गए।  इसे भी पढे -  वर्ष के अं...

यूनियन कार्बाइड कारखाने का 377 टन खतरनाक जहरीला कचरा ट्रकों मे भरकर भोपाल से पीथमपुर निकला, बनाया ग्रीन कॉरिडोर

Image
ग्रीन कॉरिडोर के माध्मम से सीहोर, आष्टा, देवास इन्दौर मार्ग से होते हुए निकलें 12 ट्रक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने का है लगभग 377 टन खतरनाक जहरीला कचरा  ट्रक राजधानी से करीब 250 किलोमीटर दूर स्थित पीथमपुर के निपटान स्थल के लिए निकले थे  कचरे को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने के लिए इंदौर से 30 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को चुना गया है यात्रा को आसान बनाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर(हरित गलियारा) भी बनाया गया  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय।  भोपाल में गैस त्रासदी का 377 टन कचरा बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकालकर पीथमपुर पंहुचाया गया । कई शहरों से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उक्त कचरा पीथमपुर ले जाया गया। देर रात्र… भोपाल में गैस त्रासदी का 377 टन कचरा बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकालकर पीथमपुर पंहुचाया गया। कई शहरों से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उक्त कचरा पीथमपुर ले जाया गया। देर रात्रि कोहरे के बीच  लगभग 12 ट्रकों में यह कचरा लोड किया गया था जिसे नष्ट करने के लिये पीथमपुर औद्योगिक ...

वर्ष के अंतिम दिन 3 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा...

Image
नववर्ष पर अप्रिय घटना से बचने के लिए देवास पुलिस पूरी रात मुस्तैद रही... भारत सागर न्यूज/ देवास। एसपी पुनीत गेहलोद ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिले में वाहन चालकों और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत वाहन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देश पर थाना औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया था। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने समस्त स्टाफ को क्षेत्र में तैनात किया और विकास नगर चौराहा पर स्वयं वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 184,185,130/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व संबंधित वाहनों को जब्त किया गया। इसे भी पढे -  देवास में कोहरे भरी सुबह के साथ नए साल की शुरुआत ! जब्तशुदा वाहन व गिरफ्तारशुदा चालकों के नाम-  1.थार जीप क्रमांक MP12ZD7111 का चालक फैजान पिता इसरार शाह उम्र 24 वर्ष निवासी सम...

ऑपरेशन हवालात: मारपीट के प्रकरण में दो वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार Operation Lockup: Accused absconding for two years in assault case arrested

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास। थाना टोंकखुर्द पुलिस ने मारपीट के मामले में लगभग 2 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा 1 नवंबर 2024 से संपूर्ण जिले में ऑपरेशन हवालात की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।  इसे भी पढे -  देवास में कोहरे भरी सुबह के साथ नए साल की शुरुआत ! थाना टोंकखुर्द के प्रकरण धारा 323, 294, 506 भादवि का आरोपी हरिओम पिता रमेश गुजराती निवासी कलमा लगभग 2 वर्ष से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी, जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्‍यनशील थी।  मंगलवार को पुलिस को ...

गुरु गोविंद सिंहजी के प्रकाश पर्व पर में नगर कीर्तन का हुआ आयोजन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को देवास शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत एबी रोड स्थित गुरुद्वारे से हुई। नगर कीर्तन शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः गुरुद्वारे पर समाप्त हुआ। सिख संगत और श्रद्धालुओं के उत्साह से भरे इस आयोजन में शहर के विभिन्न हिस्सों सहित आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के उपदेशों और उनके बलिदान को याद किया। कीर्तन के साथ विभिन्न धार्मिक झांकियां भी निकाली गईं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा कई अद्भुत करतब भी प्रदर्शित किए गए, जिसमें गतका कला (पारंपरिक सिख युद्धकला) प्रमुख थी। संगत के सदस्यों ने नगर कीर्तन के दौरान सेवा और सहयोग का भाव प्रकट करते हुए इसे सफल बनाया। समाज अध्यक्ष हरजीत सिंह खनूजा ने बताया कि इस आयोजन में देवास जिले के विभिन्न गुरुद्वारों की संगत ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही, गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रेम और सेवा ...

ऑपरेशन हवालात के तहत देवास पुलिस ने की कार्रवाई, मारपीट के मामले में तीन माह से फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार...

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मारपीट के मामले में 3 माह से फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा 1 नवंबर 2024 से संपूर्ण जिले में ऑपरेशन हवालात की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।  इसे भी पढे -  देवास में कोहरे भरी सुबह के साथ नए साल की शुरुआत !               इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र के प्रकरण में 3 माह से फरार पीयूष उर्फ विलन पिता कुंदन राव बोडके उम्र 20 वर्ष निवासी बालाजी नगर देवास एवं नितिन उर्फ अम्मू पिता मनोज हटिला उम्र 20 वर्ष निवासी चूना खदान देवास को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में ऑपरेशन हवालात के तहत विशेष टीम गठित की गई थी,...

देवास में चोरों के हौसले बुलंद, नए साल पर कई घरों के ताले तोड़े

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में चोरों के हौसले बुलंद। नए साल पर कई घरों के ताले तोड़े। बीएनपी थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुरा के कई मकानों के टूटे ताले। घरों से नकदी और जेवर लेकर हुए फरार। क्षेत्रवासियों के मुताबिक कई चोरों ने एक साथ बोला धावा। देवास पुलिस जांच में जुटी, नए साल की चौकसी के बावजूद चोरों ने हाथ साफ  किए। कुछ घरों में थे निवासी तो कुछ बाहर गए थे।         इसके अलावा औद्योगिक थाना अंतर्गत शंकरगढ़ के भी घरों में चोरी हुई। फिलहाल चोरी किसके घर कितनी हुई इसका आंकलन किया जा रहा है। चोरों का वीडियो भी आया सामने, चोर रॉड और टॉर्च लेकर ताले तोड़ते नजर आ रहे हैं। 

नए साल के पहले दिन माता टेकरी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब...

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। नए साल के पहले दिन देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने नववर्ष की शुरुआत माता के दर्शन और पूजन के साथ कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। सुबह से ही टेकरी पर भक्तों की कतारें देखने को मिलीं। कई भक्त परिवार के साथ विशेष पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसे भी पढे -  देवास में कोहरे भरी सुबह के साथ नए साल की शुरुआत !                      टेकरी प्रबंधन और प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए। टेकरी के रास्तों पर फूल और प्रसाद की दुकानें सजी रहीं, और भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन सामग्री अर्पित की। टेकरी पर भक्त भजन कीर्तन भी कर रहे हैं। सुबह आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कहा, कि साल की शुरुआत माता के दर्शन से करने से पूरे साल सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली का अनुभव ...

देवास में कोहरे भरी सुबह के साथ नए साल की शुरुआत New year begins with foggy morning in Dewas

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। नए साल की शुरुआत देवास में घने कोहरे के साथ हुई। शहरवासियों ने 2025 का स्वागत ठंड और धुंध भरे माहौल में किया। सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे लोगों को यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसे भी पढे -  7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत !                                             कोहरे का असर सुबह देर तक रहा, और सूरज भी दोपहर के करीब ही हल्के बादलों के बीच दिखाई दिया। तापमान में गिरावट के कारण ठंड का प्रभाव और अधिक महसूस किया गया। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग कम संख्या में दिखे, और जो लोग बाहर निकले, उन्होंने ठंड से बचने के लिए गर्म पेय पदार्थों का सहारा लिया। वहीं, बाजारों में सुबह की गतिविधियां धीमी रहीं। इसे भी पढे -  खातेगांव में थाने से 100 मीटर की दूरी पर चोरी - 3 मोबाइल दुकानों में हुई चोरी, 5 के टूटे मिले त...