माता टेकरी पर दान पेटियों की गणना में निकला 2000 का नोट और डॉलर, जानिए और क्या क्या निकला ...?
Dewas की माता टेकरी की दान पेटियों से 13 लाख से अधिक की राशि प्राप्त भारत सागर न्यूज/ देवास । माता टेकरी पर स्थित बड़ी माता मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा मंदिर की 11 दानपेटियां शुक्रवार को करीब ढाई महीने बाद खोली गईं। दानपेटियों की गिनती का कार्य राजस्व विभाग की देखरेख में किया गया, जिसमें 50 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। गणना के दौरान कुल 13 लाख 35 हजार 840 रुपये नकद की प्राप्त हुए। इसके अलावा, विदेशी मुद्राओं में नेपाल और इंडोनेशिया के एक-एक सिक्के, एक अमेरिकी डॉलर और एक-एक ग्राम के दो सोने के सिक्के मिले। साथ ही, दानपेटियों से चांदी की दो जोड़ी पायल और एक पुराना 2 हजार रुपए का नोट भी निकला।श्रद्धालुओं की आस्था का यह दृश्य न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंदिर की ख्याति को दर्शाता है। प्राप्त दान राशि और अन्य वस्तुओं का उपयोग मंदिर के रखरखाव और विकास कार्यों में किया जाएगा। तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया, कि दानपेटियों को शुक्रवार सुबह खोला गया था और पूरे दिन गिनती का कार्य चला। दान में श्रद्धालुओं द्वारा नकद के अलावा आभूषण और विदेशी मुद्राएं भी अर्पित ...