पुलिस कप्तान उतरे सड़क पर .... देवास में क्राइम के बाद ट्रैफिक का नंबर ! Police Captain came on the road.... Traffic numbers after crime in Dewas!
भारत सागर न्यूज/देवास। इन दिनों पुलिस कप्तान ने मोर्चा संभाल रखा हैं जहां छोटे से छोटे अपराध का प्रेस नोट जारी किया जा रहा है वहीं बड़े अपराध पर लगाम लगाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस बार देवास पुलिस ने देवास की बढ़ती ट्रेफिक अव्यवस्था पर अनुशासन की पहल शुरु कर दी है। इस संबंध में पुलिस कप्तान स्वयं भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने फील्ड पर उतर रहे हैं। वहीं देवास में इस संबंध में अलग-अलग तरह के नवाचार भी किये जा रहे हैं। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद ने देवास के मुख्य मार्ग पर अवलोकन कर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। पुलिस द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम के बाद से शहर के कई स्थानों के बेरिकेड्स हटा दिये गये हैं वहीं विपरीत दिशा से आने वाले वाहन और अनुशासन का पालन न करने वाले लोगों के घरों तक चालान मोबाईल के माध्यम से पंहुचने के बाद इस व्यवस्था में काफी सुधार नजर आने लगा हैं। हालांकि पुलिस विभाग को अभी भी रोड पर मैजिक, ऑटो और बसों को सुचारु रुप से चलाने के लिये प्रयास करने की आवश्यकता है।
इसे भी पढे - डम्पर की टक्कर से घायल बाइक चालक गवा बैठा अपना हाथ, दो बच्चे भी घायल, इंदौर में चल रहा ईलाज
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा रोजाना समस्त थानों को निर्देशित किया जा रहा है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment