कुरावर श्यामपुर दोराहा थाना क्षेत्र के बीच की दर्दनाक घटना दरिंदों ने युवक को 28 किलोमीटर हाईवे पर घसीटा ढाबा चलाने वालों ने पुलिस को बताया सोनकच्छ टोल नाके पर पुलिस ने दरिंदों को पकड़ा राजस्थान शादी में गया हुआ था मृतक संदीप नकवाल भारत सागर न्यूज/सीहोर - पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संजीव नकवान और ड्राइवर राजू को गिरफ्तार किया। विकास नगर गोविंदपुरा भोपाल निवासी मृतक संदीप नकवाल के परिजन हीरालाल रनवे के मुताबिक गुरुवार शुक्रवार के दरमियान संदीप अपने राजस्थान राज्य के अजमेर के पास स्थित नसीराबाद रिश्तेदारों के यहां शादी में ट्रेन के माध्यम से गया हुआ था। जबकि इसी शादी में गोविंदपुरा पिपलानी भोपाल निवासी संजीव नकवान और राजू कार से गया हुआ था। शनिवार को भोपाल वापसी में संजीव के साथ कार में मृतक संदीप भी बैठ गया था। इसे भी पढे - कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में विश्व मृदा दिवस पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन नरसिंहगढ़ कुरावर के मध्य किसी ढाबे पर इन लोगों के द्वारा शराब पी गई खाना खाया गया किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हो गया इसके बाद कुरावर श्यामपुर और दौराहा थान...
फ्रिज में मिली लाश के मामले में पुलिस को मिली सफलता मार्च 2024 में गला घोंटकर की थी हत्या, 9 माह बाद दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा देवास में सनसनीखेज मामला, पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी को लिया हिरासत में देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी में आज एक महिला का शव फ्रिज में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पड़ोसी ने दुर्गंध आने पर पास के कमरे के फ्रिज को खोला तब जाकर लाश नजर आई। सूचना पुलिस को मिलने के बाद ही पुलिस हरकत में आई और ताबड़तोड तरीके से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 10 घंटों में गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का भंडाफोड़ कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी उस महिला के साथ पांच साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस के अनुसार मकान धीरेंद्र श्रीवास्तव का हैं, वे इंदौर में रहते हैं। उन्होंने पूर्व में मकान उज्जैन निवासी संजय पाटीदार को दिया था। इसके बाद बलवीरसिंह अपने परिवार के साथ पिछले चार महीने से इस मकान में रह रहे थे। मकान के दो कमरों में संजय पाटीदार का सामान व फ्रिज रखा था। फ्र...
भारत सागर न्यूज/देवास । देवास। स्टेट हाईवे स्थित भौंरासा टोल प्लाजा पर एक गंभीर घटना सामने आई है। रात के समय एक काली रंग की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टोल प्लाजा के मैनेजर मुकेश के अनुसार रात में भोपाल रोड से देवास की ओर जा रही एक काली गाड़ी टोल बैरियर को तोड़कर निकलने लगी। टोलकर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले कि वह स्थिति को समझ पाता, गाड़ी में सवार ड्राइवर और उसके साथी बाहर निकलकर टोलकर्मी पर हमला करने लगे। उन्होंने न केवल लात-घूंसों का इस्तेमाल किया, बल्कि डंडों से भी टोलकर्मी को पीटा। इसे भी पढे - प्रयागराज कुंभ मेले में पवित्र नगरी महेश्वर की रुद्राक्ष माला बेचने वाली बालिका हुई वायरल... सीसीटीवी फुटेज- घटना के दौरान टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ी में सवार लोग बैरियर तोड़ते हुए टोल प्लाजा पर हंगामा कर रहे हैं। फुटेज में मारपीट की स्पष्ट तस्वीरें ...
Comments
Post a Comment