अभिकर्ता जितेंद्र जायसवाल हुए MDRT क्वालिफाई
भारत सागर न्यूज/देवास। अभिकर्ता जितेंद्र जायसवाल ने MDRT USA 2025 की पात्रता पूर्ण की। इस अवसर पर LIC अभिकर्ता और अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी। शाखा प्रबंधक श्री चौरसिया ने बताया कि श्री जितेंद्र जायसवाल चेयरमैन क्लब मेंबर अभिकर्ता है। जिन्होंने आठवीं बार MDRT USA क्वालिफाई किया है। श्री जायसवाल डिजीटल प्लेटफॉर्म ANANDA के माध्यम से MDRT क्वालिफाई करने वाले पहले अभिकर्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बीमा सखी के अंतर्गत देवास में सबसे ज्यादा महिला अभिकर्ता भर्ती करने वाले मुख्य जीवन बीमा सलाहकार भी जितेंद्र जायसवाल हैं।
Comments
Post a Comment