नौसराबाद क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण, शासकीय भूमि पर बनाया था अवैध स्ट्रक्चर Encroachment removed from Nausrabad area, illegal structure was built on government land

  


भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के नौसराबाद क्षेत्र में शनिवार सुबह प्रशासन ने शासकीय भूमि पर बने एक अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया। उक्त निर्माण को लेकर जनसुनवाई में शिकायत भी की गई थी। शनिवार को प्रशासनिक अमला टीम के साथ पहुंचा और जेसीबी के माध्यम से उक्त अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात था।



                                         तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कि नौसराबाद क्षेत्र में जो इमामबाड़ा बना हुआ था। उसको लेकर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हमारे द्वारा की गई। यह मामला पूर्व से ही चल रहा था। वर्ष 2022 में तत्कालिन तहसीलदार द्वारा भी इसमें आदेश किया गया था। लेकिन उस समय कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अभी मामला पुन: संज्ञान में आने पर यह पाया गया कि अतिक्रमण करके यह इमामबाड़ा बना हुआ है। वर्तमान राजस्व रिकार्ड में यह रास्ते के नाम से भूमि दर्ज है। ऐसी स्थिति में हमने नोटिस जारी किया था नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला। नोटिस हमने चस्पा करवाया उसके बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो एकपक्षीय कार्रवाई करके आदेश पारित कर  आज सुबह एसडीएम की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !