" मध्य प्रदेश को नई सौगात : अमलतास अस्पताल, देवास में पहली फुली ऑटोमेटिक रोबोटिक मशीन (CUVIS – 150) उपलब्ध" _मध्य प्रदेश में पहली फुल ऑटोमेटिक रोबोटिक मशीन (CUVIS-150) अब सिर्फ अमलतास अस्पताल, देवास में !_




भारत सागर न्यूज/देवास। मध्य प्रदेश ने चिकित्सा क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। देवास स्थित अमलतास अस्पताल में राज्य की पहली फुल ऑटोमेटिक रोबोटिक मशीन (CUVIS-150) स्थापित की गई है। इसी शुभारंभ के साथ चिकित्सा क्षेत्र में एक नई उपलब्धि दर्ज करते हुए, देवास के अमलतास अस्पताल ने पहली बार रोबोटिक सर्जरी के जरिए सफल जोड़ प्रत्यारोपण किया है। यह अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित प्रक्रिया न केवल जिले के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि मरीजों को उच्च गुणवत्ता और सटीकता के साथ इलाज प्रदान करने का प्रतीक भी है। 



         इस सर्जरी का नेतृत्व डॉ. अंकित वर्मा और उनकी अनुभवी टीम ने किया। डॉ. अंकित वर्मा द्वारा बताया गया की (CUVIS-150) रोबोटिक मशीन सर्जरी के दौरान मानवीय त्रुटियों को न्यूनतम करते हुए मरीजों को शीघ्र रिकवरी का लाभ मिलेगा। यह खासकर जॉइंट रिप्लेसमेंट और ऑर्थोपेडिक सर्जरी के लिए वरदान है। अत्याधुनिक तकनीक जटिल सर्जरी को और भी सटीक, सुरक्षित और सफल बनाने में मददगार है । इस तकनीक से किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है हमारी अनुभवी टीम द्वारा रोबोटिक मशीन के जरिये जटिल सर्जरी को अंजाम दिया गया।


अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी ने कहा,मध्य प्रदेश को नई सौगात के रुप में अमलतास अस्पताल, देवास में पहली फुली ऑटोमेटिक रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण मशीन (CUVIS – 150) उपलब्धता से न केवल देवास, बल्कि पूरे क्षेत्र के मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में सहायक होगी।"क्षेत्र के मरीजों के लिए एक नई शुरुआत बताया है, जिससे उन्हें बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में