जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनों को महापौर ने निराकरण के लिए भेजा
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रति बुधवार को आयोजित होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत 18 दिसम्बर बुधवार को जनसुनवाई मे शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों के नागरिकों द्वारा उपस्थित रहकर अपनी अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन पत्र महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को प्रस्तुत किये गये। जिनका निराकरण करने हेतु महापौर के द्वारा जनसुनवाई मे उपस्थित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये। महापौर जनसुनवाई मे वैशाली ऐवेन्यु महिला मंडल के द्वारा कालोनी मे नाले के पानी से सडकों पर गंदगी होना, वार्ड 19 मे सम्राटपुरी कालोनी मे नलो मे प्रेशर से पानी का वितरण नही होने बाबद, कृष्ण करीम नगर भोपाल रोड न्यू देवास रोड वार्ड 2 मे बगीचे के सुधार व जलजमाव की स्थिती की समस्या के साथ ही कैलादेवी मंदिर मेन रोड पर, करोली नगर सर्विस रोड पर बडे गड्डो को भरने, वार्ड 19 मे हरीओम नगर मे खुली जगह पर जलजमाव होने की समस्या के आवेदन दिये गये।
जिनकी सुनवाई महापौर द्वारा करते हुये संबंधित विभाग प्रमुखों को समक्ष मे निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई मे वार्ड 24 की पार्षद रितु सवनेर के द्वारा कैलादेवी मुख्य मार्ग हेप्पी टावर के पास नालियां बंद होने से नलकूपों मे गंदा पानी आने, सडकों पर गंदगी फैलने की समस्याओ से महापौर को अवगत कराया गया। जिस पर महापौर ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को समस्याओ के निरकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। पार्षद श्रीमती सवनेर के द्वारा रामनगर व व्यवसाईक क्षेत्रों मे शौचालय व मुत्रालय निर्माण बाबद पत्र भी महापौर को सौंपा गया।
जनसुवाई के दौरान महापौर श्रीमती अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ 10 खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का वितरण व्यवसाईयों को किया गया। इस अवसर पर निगम प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, उपयंत्री दिलीप मालवीय, स्वच्छात निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, विकास शर्मा, उमेश चतुर्वेदी, विशाल जगताप, मुन्ना कुरैशी, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, कैलाश दशोरे आदि सहित नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment