नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का अनुभाग स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। शनिवार 28 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में आष्टा अनुभाग के चारों थाना आष्टा , पार्वती, जावर, एवं सिद्धिकगंज द्वारा नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन आष्टा थाना परिसर में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर, थाना प्रभारी आष्टा रविन्द्र यादव, थाना प्रभारी पार्वती श्री चिन्मय मिश्रा, थाना प्रभारी जावर बीरमलाल वर्मा एवं थाना प्रभारी सिद्धिकगंज सुरज परिहार एवं नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, नए सदस्य हेतु शामिल होने आए ग्राम एवं नगर के नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आकाश अमलकर के द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं सदस्यों से प्राप्त सुझाव पर भी चर्चा की गई।
साथ ही एसडीओपी अमलकर द्वारा अपराध मुक्त समाज, साइबर फ्रॉड, अपराध नियंत्रण के बारे में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की महत्वता को इंगित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को पुलिस के साथ जुड़ने के लिए कहा गया। सम्मेलन मे आए सदस्यों को केप एवं जैकेट वितरित की गई एवं नए सदस्यों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाए गए इस अवसर पर नगर रक्षा समिति के सक्रिय सदस्य थाना आष्टा के सदस्य डीके परिहार ज्ञान सिंह बामनिया श्रीपाल गोयल राजपाल गोयल ममलेश मेवाड़ा कमलेश मेवाड़ा संदीप लाडसिंह सोलंकी हेमंत पवार एवं थाना सिद्धि गंज थाना पर्वती थाना जावर के सक्रिय सदस्य उपस्थित।
Comments
Post a Comment