विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

  • मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित




                  

भारत सागर न्यूज/सीहोर। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान तथा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आष्टा के ग्राम सेवदा, खामखेड़ा, बैजनाथ, ‍टिटोरिया, खड़ीहाट में जनकल्याण शिविरों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियिर शामिल हुए।





      विधायक गोपाल सिंह इंजिनियिर ने आष्टा तहसील के ग्राम सेवदा में 30 लाख, ग्राम खामखेड़ा में 13 लाख, ग्राम बैजनाथ में 13 लाख 14 हजार, ग्राम टिटोरिया में 2 लाख 91 हजार एवं ग्राम खड़ी हॉट में 19 लाख 99 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनओं के हितग्राहियों को उनके स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है।

 
सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्यक्रम कर रही है। सरकार द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं सुशासन सप्ताह चलाया जा रहा है। जिसमें सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। अवसर पर एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग