पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने वर्चुअल बैठक लेकर दिए निर्देश
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा की बैठक का वर्चुअल रूप से आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में सर्वप्रथम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग ने क्रिसमस त्यौहार एवं नव वर्ष पर आयोजन के संबंध में अवगत कराया।
उपरान्त पुलिस अधीक्षक शुक्ला द्वारा क्रिसमस त्यौहार एवं नव वर्ष पर आयोजन के संबंध एवं लंबित अपराध, चालान, मर्ग, पाॅक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट के अपराधों का त्वरित निराकरण करने संबंधी दिशा -निर्देश दिये तथा सीएम हेल्प लाईन का निराकरण, डीजे, लाउडीस्पीकर पर कार्यवाही करने एवं
-ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का त्यौहारों के अवसर पर उपायोग करने
-संपत्ति संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु ज्वेलर्स के साथ मीटिंंग आयोजित करना।
-फील्ड में सभी अधिकारीगण की उपस्थित रहे।
-शराब पीकर के वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही । -सडक दुर्घटना की रोकथाम हेतु उपाय।
इसके अतिरिक्त क्रिसमश त्यौहार एवं नववर्ष पर मनाये जाने वाले कार्यक्रमों पर समुचित व्यवस्था लगाने के निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुभाग प्रभारीगण तथा थाना प्रभारीगण ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment