बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान - ठाकुर
- बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ अमित शाह द्वारा किये गए अपमान के विरोध में आप पार्टी ने प्रदर्शन कर इस्तीफे की मांग की
भारत सागर न्यूज/देवास। केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान अपमान के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा देवास-शाजापुर लोकसभा सचिव सुनील सिंह ठाकुर, डॉ आरपी झाला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एबी रोड स्थित सयाजी द्वार पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर अमित शाह से शीघ्र ही इस्तीफा देने की मांग की गई। श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सुशासन दिवस मनाती है और गुड गवर्नन्स की बात करती है लेकिन जो सपना वाजपेयी जी ने देखा था उनकी ही पार्टी वर्तमान में सत्ता के नशे में चूर होकर सपनों को चकनाचूर कर रही है।
आज इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनके सपनों को याद करते हुए आम आदमी पार्टी ने वर्तमान में काबिज डबल इंजन की मोदी यादव सरकार से लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से "भाजपा का यह कैसा सुशासन या कुशासन" की थीम पर प्रदेश के वर्तमान हालत के ऊपर सवाल कर जवाब मांगे हैं। सभी जिलों में आप साथियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही आप साथीगण "बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान " के पोस्टर लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाकर उनके माफ़ी मांगने और त्यागपत्र की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर लोकसभा सचिव सुनील सिंह ठाकुर, डा विंग जिला अध्यक्ष आरपी झाला, जाकिर खान, दिपक मालवीय, डा सादिक बसीर शेख, सुनील चौहान, सलमान सदर, शकील शेख, सुनील जोशी, हुसैन शेख़, संतोष जाट, संतोष लोहाना, फते मोहम्मद शेख, मेहरबान सिंह चौहान, तुफान सिंह सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी पुर्व जिला संगठन मंत्री दिपक मालवीय ने दी।
Comments
Post a Comment