तपोभूमि देवबड़ला में सोमवती अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

  • मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान 





भारत सागर न्यूज। सोमवती अमावस्‍या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नेवज के कुंड से पवित्र जल से स्नान किया व बाबा विलवैश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए मंगल कामनाएं की मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी व कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया सोमवती समस्या का पौराणिक महत्‍व बहुत ही खास माना जाता है। भगवान भोलेनाथ की सोमवती अमावस्‍या पर विधि विधान से पूजा करने पर आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होते हैं और आपको भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान करने और दान पुण्‍य करने का खास महत्‍व शास्‍त्रों में माना गया है। क्षेत्र में तपोभूमि देवबड़ला भी धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत बड़ा स्थल है यूं तो हमेशा ही भक्तों का आना-जाना लगा रहता है एवं तिज त्योहार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर स्नान दान करने आते हैं।




        यहां पर आने वाले हर भक्त की सच्ची श्रद्धा भाव से की हुई मन्नत बाबा पूरी करते हैं इंदौर भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिहोर एवं देवास जिले की सबसे बड़ी धरोहर है देवबड़ला  लेकिन बिजली पानी व सुलभ कंपलेक्स जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी यह स्थल वंचित है यूं तो वर्तमान सरकार और जनप्रतिनिधियों के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं मंचों से अनेक घोषणाएं की जाती है लेकिन धरातल पर देखा जाए तो जीरो बटा सन्नाटा है जिम्मेदार लोग इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं क्षेत्र की जनता ने अपना समर्थन देकर जिस क्षेत्र की सेवा व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए सरकार के समक्ष बिठाया है वही लोग धरातल पर खरे नहीं उतर रहे हैं ऐसे धार्मिक क्षेत्र के लिए भी प्रयास नहीं किया जा रहा हैं इतनी बड़ी धरोहर होने के बावजूद भी यदि यहां पर दूर-दूर तक विकास नहीं दिख रहा है तो हम कैसे मान ले की क्षेत्र में विकास हो रहा है समिति का निवेदन है जनप्रतिनिधियों से की इस और ध्यान दिया जाए 24 घंटे वाली बिजली पानी एवं सुलभ शौचालय जैसी सुविधाओं का जल्द प्रबंध किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...