मानस सम्मेलन आष्टा का धार्मिक वैभव - कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष
राय सिंह मालवीय/ 7828750941 / लगभग 45 वर्ष पूर्व आष्टा के तत्कालीन धार्मिक समाज सेवियों ने मानस सम्मेलन का प्रारंभ आष्टा में किया था, कुछ वर्षों का व्यवधान होने के आष्टा की आस्था ने पुनः मानस सम्मेलन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा कर इस गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाया है । यह विचार आज मानस सम्मेलन समिति के स्वागत कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष एवम मानस सम्मेलन समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने मानस सम्मेलन के अध्यक्ष मनोज ताम्रकार , सह प्रभारी बी एस वर्मा वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश सोनी तथा पहलवान देवकरण मालवीय का स्वागत कर व्यक्त किए ।
इस वर्ष का मानस सम्मेलन स्थानीय मानस भवन में दिनांक 23 से 27 दिसम्बर तक दिन में एक बजे से पांच बजे तक प्रतिदिन आयोजित है । पांच दिवसीय मानस सम्मेलन में श्री शारदा नन्द जी सरस्वती शंकराचार्य जी एवं दीदी रश्मि जी शास्त्री सहित अन्य आमंत्रित विद्वानों के प्रवचन होंगे । स्वागत कर्ताओ में अभिभाषक सुरेंद्र परमार वीरेंद्र परमार , महेंद्र परमार , रवि विश्वकर्मा भी शामिल थे ।
Comments
Post a Comment