घाट के उतार पर दांव लगाये बैठे रापी लगाकर गाड़ियों को पंचर करके देते थे लूट को अंजाम, आखिर चढ़े पुलिस के हत्थे, एसपी गेहलोद ने किया खुलासा

  • कुसमनिया के सियाघाट में लगाकर देर रात घाट क्षेत्र में लूट कि घटना को देते थे अंजाम 
  • कन्नौद थाना पुलिस ने महज़ 72 घण्टे में गैंग को किया गिरफ्तार 
  • चार दिन पहले हरदा के कार सवार परिवार के साथ भी की थी लूट
  • विगत वर्षों से लगातार देवास के सियाघाट और घनतलाव घाट पर वारदातें कर रही थी गैंग





देवास/खातेगांव/धर्मेंद्र योगी। देवास के घाट क्षेत्र में रापी लगाकर गाड़ियों को पंचर कर लूट करने वाली गैंग का देवास पुलिस ने खुलासा किया है। यह गैंग देवास कुसमानिया और धनतालाब घाटों में रापी लगा देती थी जिससे वाहन पंचर हो जाते हैं जैसे ही गाड़ी चालक और अन्य लोग उतरते हैं वैसे ही गैंग उन पर हमला कर उनके कीमती सामान लूट लेते थे। दिनांक 08 दिसंबर की रात हरदा निवासी एक परिवार जोकि इंदौर अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहा था जिसका सिया घाट पर कार का टायर पंचर हो गया, इसी दौरान टायर बदलते समय अज्ञात आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट कर नकदी और आभूषण लूट लिए। घटना की जानकारी के बाद कन्नौद पुलिस ने उक्त जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी एवं पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर थाना कन्नौद में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में शुरु कर दी। 

देंखें विडिओ -  🎥🎬



आखिर पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर इस गैंग का भंडाफोड़ किया है। देवास पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया। पुलिस को सूचना मिली कि सिया घाट पर कुछ व्यक्ति हथियारों के साथ छिपकर बैठे हैं और कार चालकों की गाडियां पंचर करने के लिये उनके द्वारा घाट के उतार पर रापी लगाई गई है, सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान की घेराबंदी की गई। सर्चिंग के दौरान जंगल में पांच व्यक्ति पाये गये जो घाट के उतार पर रापी लगाकर बैठे थे और वाहन का टायर पंचर होने पर सवारियों को लूटने के सबंध में बात कर रहे थे। पुलिस आहट सुनकर उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया परंतु सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । 

जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, खूनी संघर्ष के बाद देवास जिला अस्पताल रैफर, दोनों पक्षों के 18 लोगों के खिलाफ हुआ प्रकरण दर्ज

मामले में पुलिस ने बनेसिंह उर्फ बजेसिंह पिता जगन्नाथ ग्राम बापचा थाना सिध्दिगंज जिला सिहोर, उत्तम पिता शोभाराम निवासी ग्राम नंदाना थाना नर्मदानगर जिला खण्डवा, रामेश्वर उर्फ सुक्या पिता धूलिया निवासी ग्राम थुरिया थाना कन्नौद जिला देवास, भजन पिता रामसिंह निवास ग्राम दावत थाना कन्नौद, राजेश उर्फ राजू पिता नर्मदाप्रसाद को हिरासत में लिया है। आरोपियों के आरोपीयों के कब्जे से वाहनो को पंचर करने हेतु लगाई गई रापी, तलवार घुरा लादिया और कुल्हाड़ी जप्त की गई है। उक्त गैंग के मुखिया बजेसिंह उर्फ बनेसिंह से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथी राजेन्द्र, कमलसिंह, मेहरबान, गणेश के साथ मिलकर दिनाक 08.12.2024 की रात्री में टवेरा वाहन में सवार दो पुरुष तीन महिलाओं के साथ मारपीट कर नगद रूपये और सोना चांदी के आभूषण लुटे थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपियां के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय से रिमाण्ड पर लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

इस खबर को facebook पर देखिए - 

https://fb.watch/wthVKPftgK/


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

देवास का ऐसा टोल जहां अंधेरे में सफर करने के लगते हैं पैसे ...? Such a toll in Dewas where traveling in the dark costs money...?