स्कूल विद्याथियों के लिए ईको अनुभूति केम्प का आयोजन
भारत सागर न्यूज/देवास। कन्नौद वन परिक्षैत्र की सबरेंज कुसमानिया वनचौकी सियाघाट में दिनांक 28/12/2024 को को पहला अनुभूति केम्प आयोजित किया गया। इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमानिया के कक्षा 9 वी एवं 10 वी के छात्र-छात्राओं को जंगल भ्रमण कराया।
उप वनमण्डलाधिकारी महो. शंकरलाल यादव, वन मित्र देवेन्द्रसिंह राठौड़, वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव आदि वनस्टाफ ने शिक्षक की भूमिका निभाई तथा पर्यावरण का पाठ पढ़ाया। वन सम्पदा, वन्यप्राणी, वनों के महत्व, वनोपज आदि की जानकारी दी तथा केम्प में उपस्थित विद्याथिर्यो की सामान्य ज्ञान की परीक्षा भी आयोजित की गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथी अंकित पिता बलराम, द्वितीय स्थान नैतिक पिता विनोद तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थी स्नेहा पिता डेमसिंह को पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
केम्प मे मुख्य अतिथि माननीय विधायक आशीष शर्मा, सांसद प्रतिनिधी महेश परमार, जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी, मण्डल अध्यक्ष अनोखीलाल चौहान तथा डिप्टी रेंजर राजेश मालवीय, अजय श्रीवास, केदारनारायण कलम सहित वनस्टाफ सुरक्षा श्रमिक आदि मौजुद थे।
Comments
Post a Comment