मिट्ठू पूरा सरकार की कथाएं आष्टा की आध्यात्मिक पूंजी है - कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष संयोजक प्रभु प्रेमी संघ



भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287 50941। एक कृषक परिवार में ग्राम मिट्ठू पूरा में जन्में कुमेर सिंह ठाकुर आज अंचल में मिट्ठू पूरा सरकार के नाम से प्रसिद्ध है, व्यास पीठ पर बैठ कर आपने आध्यामिकता को पूर्ण मनोयोग से सीखा है समझा है। अत्यंत गूढ़ धार्मिक तथ्यों को आप अपनी सरल भाषा में इस तरह प्रस्तुत करते है कि साधारण जन गूढ़ रहस्य को समझ जाते है यही कारण की आप की कथाओं में श्रोता गण अपने आप खींचे चले आते है, मिट्ठू पूरा सरकार की कथाओं के आयोजन सादगी पूर्ण रहते है इस कारण आयोजक गण तनाव मुक्त रहते है, मिट्ठू पूरा सरकार गीता रामायण वेद उपनिषद सहित सभी ग्रंथों को पढ़कर कथाएं कहते है।


           शास्त्रोक्त बाते सुनने से श्रोताओं को आध्यात्मिक शक्ति मिलती है, इस आशय के विचार मिट्ठू पूरा सरकार की नए दशहरा मैदान में चल रही कथा में पूर्व नपाध्यक्ष तथा प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने व्यास पीठ मंच से प्रकट करते हुए आगे कहा कि प्रभु राम कृष्ण महावीर बुद्ध नानक के साथ ही संत रविदास तुकाराम एकनाथ मीरा आदि महापुरुषों के वचनों को सरल भाषा में कह कर रसमय बना देते है। 



हम सब का कर्तव्य है कि हमारी आध्यात्मिक पूंजी मिट्ठू पूरा सरकार की शास्त्रोक्त बातों को हम अपने जीवन में शामिल कर धार्मिक मार्ग पर चलते चले। कथा के आयोजक राजेंद्र सिंह मुरावर,डॉ रतन सिंह ठाकुर एवं आयोजन समिति का आभार परमार द्वारा व्यक्त किया गया। पूर्व नपाध्यक्ष परमार के साथ गोशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने भी मिट्ठू पूरा सरकार का शाल साफा पुष्पहारों से स्वागत किया।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में