अमलतास अस्पताल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में हितग्राहियों का जन सैलाब
भारत सागर न्यूज/देवास। अमलतास अस्पताल द्वारा आयोजित नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी महाशिविर में 3000 से अधिक हितग्राहियों ने अपना इलाज और जांच मुफ्त में करवाई। इस स्वास्थ्य मेले में देवास, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर, मालवा और आसपास के क्षेत्रों से लोग आए और स्वास्थ्य लाभ लिया।
स्वास्थ्य मेले में हमारे सुपर स्पेशलिटी विभाग के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा निशुल्क हृदय, कैंसर, मस्तिष्क, किडनी, हड्डी रोग और अन्य प्रमुख बीमारियों का परामर्श दिया गया। इसके अलावा, सोनोग्राफी, एक्स-रे, ईसीजी, थायराइड, खून, पेशाब, शुगर की जांच, बच्चों के लिए निशुल्क टीकाकरण, महिलाओं के लिए कैंसर की जांच भी की गई। साथ ही, आवश्यक दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई गईं।
अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन हर महीने के तीसरे शुक्रवार को किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक लाभ उठा सके। उनका उद्देश्य यह है कि हर किसी तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँच सकें और अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठाएं।
Comments
Post a Comment